BSEB Bihar DElEd 2025 Counselling at bsebdeled.com: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आधिकारिक रूप से Bihar DElEd 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने DElEd Joint Entrance Test (JET 2025) क्वालीफाई किया है, वे अब bsebdeled.com पर जाकर Common Application Form (CAF) भर सकते हैं और काउंसलिंग शुल्क जमा कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।
कब तक चलेगा काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन ?
बिहार डीएलएड 2025 काउंसलिग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इस काउंसलिंग के माध्यम से 2025–27 सत्र के लिए सरकारी और निजी DElEd कॉलेजों में प्रवेश पूरा किया जाएगा।
बिहार डीएलएड में इस वर्ष कितनी सीटें हैं ?
इस साल बिहार डीएलएड के लिए राज्य में राज्य भर में लगभग 30,800 सीटें उपलब्ध हैं, जिन्हें NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी व निजी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में भरा जाएगा।
पात्रता मानदंड
काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को निम्न शर्तें पूरी करनी होंगी।
कक्षा 12 उत्तीर्ण किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से
सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 50% अंक
SC/ST/PwD के लिए 5% की छूट
न्यूनतम आयु — 17 वर्ष
JET 2025 क्वालीफाई करना अनिवार्य
Bihar DElEd Counselling Schedule 2025
1st Merit List 11 दिसंबर को जारी होगी, जिसकी एडमिशन प्रक्रिया 11 से 16 दिसंबर चलेगी और विकल्प संशोधन/स्लाइड-अप 16 दिसंबर तक कर सकते हैं।
2nd Merit List 21 दिसंबर 2025 को जारी होगी
3rd Merit List 3 जनवरी 2026 को जारी होगी।
BSEB आगे के राउंड्स और निर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा, इसलिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से पोर्टल चेक करने की सलाह दी जाती है।
Bihar DElEd Counselling Registration कैसे करें ?
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट bsebdeled.com पर जाएं।
स्टेप 2. “DElEd Counselling 2025” लिंक पर जाएं।
स्टेप 3. लॉगिन करें और CAF फॉर्म भरें।
स्टेप 4. दस्तावेज़ अपलोड करें।
स्टेप 5. काउंसलिंग शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
स्टेप 6. फॉर्म सबमिट कर पुष्टि पेज डाउनलोड करें।
BSEB Bihar DElEd 2025 Counselling Registration Direct Link
