बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 20 जून, 2018 को जारी होने थे लेकिन 42,705 परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाएं गायब होने के बाद के रिजल्ट्स लटक गए थे। छात्रों को अपने रिजल्ट्स के लिए काफी इंतजार करना पड़ा है। हालांकि इंतजार आज खत्म हो गया। मैट्रिक या 10वीं के नतीजे बुधवार शाम 4.30 बजे के करीब जारी कर दिए गए। बोर्ड ने शाम 4 बजे प्रेस वार्ता में नतीजे घोषित किए। 4.30 बजे तक नतीजे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए। स्टूडेंट्स अब अपने स्कोर्स ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इस साल नतीजे जारी होने में देरी की वजह उत्तरपुस्तिकाओं के गायब होने का मामला है। उत्तरपुस्तिकाएं गायब होने का मामला गोपालगंज के एक सरकारी स्कूल, एस एस बालिका इंटर कॉलेज का है। यहां से 10वीं परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के 213 बैग गायब हो गए थे। एक बैग में दो सौ कॉपियां होती हैं। कुल गायब हुई कॉपियों की संख्या 42,705 है।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मामले में स्कूल प्रिंसिपल समेत कुल 3 लोगों को गिरफ्तार हो चुकी है। प्रिंसिपल के अलावा स्कूल के नाइट गार्ड आस पूजन सिंह और अधिकारी छत्तू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए BSEB ने इस साल के टॉप 25 स्टूडेंट्स की कॉपियों की दोबारा जांच की थी। इसके अलावा एक समिति ने राज्य के विभिन्न जिलों से टॉपर विद्यार्थियों को बुलाकर उनका वेरिफिकेशन भी किया गया। आपको बता दें कि इस वर्ष 17 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा 21 फरवरी से 29 फरवरी के बीच राज्य के 1,426 केंद्रों पर हुई थी। पिछले वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 50 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। यानी सिर्फ आधे स्टूडेंट्स ही पास हो पाए थे। चलिए अब जानते हैं इस साल नतीजे देखने का तरीका।
Bihar Board 10th Result 2018 LIVE
ऐसे देखें नतीजे- Bihar Board BSEB की ऑफिशियल बेवसाइट http://www.biharboard.ac.in, http://www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://www.bsebssresult.com/bseb/ या फिर पार्टनर examresults.net/bihar/ और bihar.indiaresults.com पर जाएं। वेबसाइट पर जाकर ‘Bihar Board BSEB 10th Result 2018, बिहार बोर्ड मैट्रिक 10वीं रिजल्ट 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करने के बाद आप नतीजे देख सकते हैं। वहीं SMS से नतीजे देखने के लिए टाइप करें – BSEB10<space>ROLLNUMBER- और 56263 पर सेंड करें।

