BSEB Bihar Board Patna 12th Result 2019 Arts, Commerce, and Science: Bihar School Examination Board (BSEB), बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड ने साइंस स्ट्रीम, कॉमर्स स्ट्रीम और आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी चेक कर सकते हैं। bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, http://www.biharboard.ac.in, http://www.sarkariresult.com पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
2019 में साइंस में कुल 535110 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस तरह इसका पासिंग पर्सेंटेज 81.20% फीसदी रहा है। कॉमर्स में कुल 59135 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस तरह कॉमर्स का रिजल्ट 93 फीसदी रहा है। आर्ट्स में कुल 4,25,500 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस तरह आर्ट्स का रिजल्ट 76.53 फीसदी रहा है। इस साल के टॉपर के पिछले साल से ज्यादा नंबर आए हैं। इस साल के साइंस के टॉपर रोहिनी प्रसाद और पवन कुमार के 94.6 फीसदी नंबर आए हैं। आर्ट्स के 2 टॉपर हैं। एक रोहिनी रानी और दूसरे मनीष कुमार। दोनों के ही 92.6 फीसदी नंबर आए हैं। मनीष कुमार गया कॉलेज गया से हैं। दोनों के ही 463 नंबर आए हैं।
कॉमर्स के टॉपर सत्यम कुमार ने 472 नंबर हासिल किए हैं। मतलब कुल 94.4 फीसदी नंबर पाए हैं। वहीं कॉमर्स कॉलेज पटना के सोनू कुमार के 470 नंबर आए हैं। मतलब 94 फीसदी। जो स्टूडेंट्स रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वह स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स 3 से 12 अप्रैल के बीच स्क्रूटनी के लिए कर सकते हैं आवेदन। इस साल बोर्ड की तरफ से केवल 0.01 फीसदी स्टूडेंट्स का रिजल्ट पेंडिंग है।