BSEB Bihar Board 10th, 12th Admit Card 2018: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सेशन 2018 की 10वीं-12वीं परीक्षा के संबंध में नई अधिसूचनाएं जारी की है। बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी और शिक्षण संस्थान इन्हें ऑनलाइन वेबसाइट http://www.srsec.bsebbihar.com से डाउनलोड कर सकते हैं। अधिसूचना के मुताबिक प्रवेश पत्र वेबसाइट पर 20 जनवरी 2018 तक ही उपलब्ध रहेंगे। ऐसे में परीक्षार्थियों-संस्थानों के लिए जरूरी है कि वे जल्दी अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। वहीं 10वीं परीक्षा के प्रवेश पत्र 19 जनवरी 2018 दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे। 10वीं के परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट http://www.bsebbihar.com से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रहे 10वीं के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर 23 जनवरी 2018 तक ही उपलब्ध रहेंगे। बोर्ड ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर इस संबंध में जानकारी दी।
इसके अलावा प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार, इंटरनल एसेसमेंट, परीक्षा शुल्क के संबंध में भी जरूरी जानकारी दी गई है। साथ ही 10वीं के जिन परीक्षार्थियों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है उनके लिए महत्वपूर्ण सूचना है। नोटिफिकेशन के मुताबिक, जो छात्र ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने से वंचित रह गए हैं वे लेट फीस जमा कर, 20 जनवरी 2018 तक वेबसाइट http://www.bsebbihar.com पर फॉर्म भर सकते हैं। देरी से एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले छात्रों के प्रवेश पत्र 22 जनवरी 2018 से वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे। वहीं 10वीं के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में त्रुटि सुधार, स्कूल के प्रधान संगत साक्ष्य के आधार पर 19.01.2018 से 23.01.2018 तक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन कराए जा सकते हैं। सुधार के बाद संशोधित प्रवेश पत्र 24 से 25 जनवरी के बीच डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे।
12वीं के प्रवेश पत्र में सुधार, शिक्षण संस्थानों के प्रधान, ऑनलाइन पोर्टल पर 17.01.2018 से 20.01.2018 तक करा सकते हैं। 12वीं के संशोधित प्रवेश पत्र 23.01.2018 को वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
