BSEB Bihar Board 12th Compartment Result 2024 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) के द्वारा 29 अप्रैल से 11 मई के बीच आयोजित की गई 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जल्द जारी होने वाला है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी कर देगा। संभावित तारीख 4 जून मानी जा रही है। बिहार बोर्ड ने 22 मई को कंपार्टमेंटल एग्जाम की उत्तर पुस्तिका कुंजी (आंसर की) जारी कर दी। उसके जरिए स्टूडेंट्स अपने संभावित रिजल्ट का अंदाजा लगा सकते हैं।
बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें आंसर की
बिहार बोर्ड 12वीं कंपार्टमेंट की परीक्षा की आंसर की केवल थ्योरी टेस्ट संबंधित प्रश्नों की ही जारी की गई है। जिन स्टूडेंट्स ने कंपार्टमेंट की परीक्षा दी थी वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स उस आंसर की के आधार पर पेपर की जांच को चुनौती दे सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 23 मई 2024, शाम 4 बजे तक है।
बीएसईबी कक्षा 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की आंसर की के आधार पर आपत्ति दर्ज कराने का तरीका इस प्रकार है।
स्टेप 1- इसके लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर आपत्ति दर्ज करने से संबंधित लिंक फ्लैश होगा उस पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अगली विंडो पर रोल कोड, रोल नंबर के साथ लॉग इन कीजिए।
स्टेप 4- आपत्ति दर्ज करें और सबमिट करें।
बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 13,04,352 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 6,26,431 लड़कियां और 6,77,921 लड़के थे। परीक्षा राज्य भर के 1,523 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।