Bihar Board 10th Answer Key 2024: बिहार परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 10 की आंसर-की जारी कर दी है। इसे आधिकारिक वेबसाइट (biharboardonline.bihar.gov.in) पर देखा जा सकता है और यहीं से डाउनलोड भी किया जा सकता है। अगर आंसर-की से जुड़ी आपकी कोई आपत्ति है तो आप 14 मार्च से पहले-पहले दर्ज करा सकते हैं। बड़ी तादाद में इम्तेहान में बैठे छात्र आंसर-की का इंतेजार कर रहे थे। वह अब आसानी से आंसर-की के जरिए अपने जवाबों का मिलान कर सकते हैं।

Bihar Board 10th Answer Key 2024 PDF Download कैसे करें?

बिहार परीक्षा बोर्ड (BSEB) की आधिकारिक वेबसाइट (biharboardonline.bihar.gov.in) पर मौजूद आंसर-की को नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर Download किया जा सकता है।

स्टेप-1 : आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं

स्टेप-2 : होमपेज पर SEB Class 10 Answer Key 2024 link पर क्लिक करें

स्टेप-3 : आपको आंसर-की स्क्रीन पर दिखाई देगी

स्टेप-4 : अगर आपको आंसर की से जुड़ी कोई समस्या है तो होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें, जिसमें लिखा है- Register objection regarding Answer Key Matric Exam 2024″

स्टेप-5 : डिटेल्स लिखें और आपत्ति दर्ज कराएं

स्टेप-6 : सबमिट करें

स्टेप-7 : आखिर में Download करें और प्रिंट आउट लें