बिहार में अगले साल यानी 2025 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 10वीं और 12वीं क्लास के बच्चों का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस थोड़ा और आगे बढ़ा दिया है। लेट फीस के साथ अभी तक जिस बच्चे ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर तुरंत रजिस्ट्रेशन करे।
21 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी
नए शेड्यूल के मुताबिक, अब छात्र बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2025 के लिए 21 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जबकि पेमेंट करने की लास्ट डेट 19 अक्टूबर 2024 है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। वहां लिखा है, ‘माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की लेट फीस के साथ लास्ट डेट 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर की गई है।
संबंधित स्कूल की ओर से भरे जाएंगे फॉर्म
बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म छात्रों की ओर से संबंधित स्कूलों के प्रमुख द्वारा भरे जाएंगे। स्कूल अथॉरिटी को लॉग इन करने और फॉर्म भरने के लिए आवश्यक यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा जो स्कूल के ही पास होगा।
इन हेल्पलाइन नंबर की ले सकते हैं हेल्प
कैंडिडेट्स को इस दौरान कुछ कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है जिसके लिए BSEB ने कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। फॉर्म भरने के दौरान आने वाली दिक्कत से निपटने के लिए उम्मीदवार 0612-2230039 या 0612-2232074 पर आधिकारिक हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं।
जल्द डेटशीट होगी जारी
बता दें कि बिहार बोर्ड की ओर से अभी डेटशीट भी जारी नहीं की गई है। एकबार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद डेटशीट भी जारी कर दी जाएगी। बिहार बोर्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर BSEB मैट्रिक और इंटर-बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल 2025 जारी करेगा। वैसे एग्जाम फरवरी में होने की उम्मीद है।
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी में ही आयोजित हुई थीं। इस साल मैट्रिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 23 फरवरी, 2024 तक दो शिफ्टों में आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2024 से हुईं थी।