बिहार बोर्ड ने 10वीं 12वीं के कंपार्टमेंट का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। अब बोर्ड को इस साल कोई रिजल्ट जारी नहीं करना है। 12वीं पास करके कॉलेज में एडमिशन की तलाश में लगे स्टूडेंट्स के लिए पहली लिस्ट जारी हो चुकी है। लिस्ट जारी होने के साथ ही कॉलेजों में दाखिला शुरू हो गया है। यह 12 अगस्त तक जारी रहेगा। पटना के एएन कॉलेज, बीडी कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जेडी वीमेंस इत्यादि सभी कॉलेज ऑनलाइन दाखिला ले रहे हैं। कोविड-19 के कारण छात्रों को कॉलेज नहीं बुलाया जा रहा है।

Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: Check Here

बोर्ड ने जारी सूचना में यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स के साथ पास करने की यह व्‍यवस्‍था केवल एक बार के लिए अपनाई जा रही है। ऐसा देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते किया जा रहा है। कंपार्टमेंट एग्जाम के बिना 2 लाख से अधिक छात्रों को प्रमोट करने के बाद, कक्षा 12 का पास प्रतिशत 54.81% दर्ज किया गया, जबकि कक्षा 10वीं का परिणाम 68.07% रहा। ग्रेस मार्क्स प्राप्त करने के बाद, कुल 72,610 और 1,41,677 छात्रों ने क्रमशः कक्षा 12वीं और कक्षा 10वीं की परीक्षा पास कर ली है।

UGC Guidelines 2020 Live Updates: Check Here

Live Blog

10:27 (IST)11 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: इतना हो गया है 12वीं का रिजल्‍ट

कुल मिलाकर 72,610 छात्रों को ग्रेस अंक दिए गए हैं और उन्हें BSEB इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में पास किया गया है। बिहार 12वीं का रिजल्ट 2020 पास प्रतिशत अब 54.81% है।

09:54 (IST)11 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: केवल एक बार के लिए ही अपनाई गई है व्‍यवस्‍था

बोर्ड ने जारी सूचना में यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स के साथ पास करने की यह व्‍यवस्‍था केवल एक बार के लिए अपनाई जा रही है। ऐसा देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते किया जा रहा है।

09:33 (IST)11 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: 2 लाख से अधिक छात्र हुए हैं प्रोमोट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12 वीं कक्षा के 2 लाख से अधिक छात्रों को प्रमोट कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी की गई है।

09:03 (IST)11 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: शिक्षा विभाग ने कही ये बात

शिक्षा विभाग ने कहा कि यह निर्णय छात्रों के पक्ष में लिया गया था और हजारों छात्र इस निर्णय से खुश होंगे क्योंकि इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसी भी छात्र को पूरे शैक्षणिक वर्ष को बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।

08:18 (IST)11 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: 12वीं के बाद यहां ले सकते हैं एडमिशन

12वीं पास करके कॉलेज में एडमिशन की तलाश में लगे स्टूडेंट्स के लिए पहली लिस्ट बिहार बोर्ड ने जारी कर दी है। लिस्ट जारी होने के साथ ही कॉलेजों में दाखिला शुरू हो गया है। यह 12 अगस्त तक जारी रहेगा। पटना के एएन कॉलेज, बीडी कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जेडी वीमेंस इत्यादि सभी कॉलेज ऑनलाइन दाखिला ले रहे हैं। कोविड-19 के कारण छात्रों को कॉलेज नहीं बुलाया जा रहा है।

07:50 (IST)11 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in पर जाएं। इसके बाद‘Result Updated - Annual Senior Secondary Examination Result 2020’ or Result Updated - Annual Secondary Examination Result 2020 लिंक पर क्लिक करें।अपना रोल नंबर सब्मिट करेंआपका स्कोरकार्ड आपके सामने होगा।

07:28 (IST)11 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: इतने हुए थे फेल

अब छात्र बोर्ड वेबसाइट पर नाम और रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकते हैं। इंटर में कुल 46,005 परीक्षार्थी एक विषय में और 86,481 परीक्षार्थी दो विषयों में फेल हुए थे। वहीं मैट्रिक में एक विषय में 1,08,459 और दो विषय में 99,688 विद्यार्थी फेल हुए थे।

07:11 (IST)11 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: इतने की होनी थी कंपार्टमेंट परीक्षा

इस साल 2020 में मैट्रिक और इंटर मिलाकर कुल 3 लाख 40 हजार 633 विद्यार्थी एक और दो विषय में अनुत्तीर्ण हुए थे। इन छात्रों के लिए बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा कराता।

06:55 (IST)11 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: फेल छात्रों का सत्र नहीं होगा बर्बाद

शिक्षा विभाग ने कहा कि यह निर्णय छात्रों के पक्ष में लिया गया था और हजारों छात्र इस निर्णय से खुश होंगे क्योंकि इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसी भी छात्र को पूरे शैक्षणिक वर्ष को बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।

06:40 (IST)11 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: किसके कितने स्टूडेंट्स

इंटर में कंपार्टमेंटल देने वाले कुल छात्र - 1,32,489 ग्रेस अंक से उत्तीर्ण हुए - 72,610 मैट्रिक में कंपार्टमेंटल देने वाले कुल छात्र - 2,08,147ग्रेस अंक से उत्तीर्ण हुए - 1,41,677

22:24 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: क्‍या है एडमिशन प्रोसेस में 'स्‍लाइड अप' का ऑपशन

अगर किसी छात्र को पहली या दूसरी सूची में सीट अलॉट की जाती है, तो वे प्रवेश ले सकते हैं और फिर 'स्लाइड अप' विकल्प के लिए आवेदन कर सकते हैं और यदि उन्हें आवंटन के बाद के दौर में बेहतर संस्थानों में से एक में सीट आवंटित की जाती है, तो उनके प्रवेश के आधार पर पिछली सूची स्वचालित रूप से रद्द कर दी जाएगी।

22:04 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: एडमिशन नहीं लिया तो होगा ये

पहले दिन ज्यादा छात्रों का दाखिला नहीं हुआ है। जिन छात्रों का सेलेक्शन पहली लिस्ट में हुआ है वे बिहार बोर्ड की वेबसाइट http://www.ofssbihar.in पर जाकर लॉगिन कर इंटिमेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने कहा है कि प्रथम चयन सूची में चयनित छात्र अगर आवंटित संस्थानों में एडमिशन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम OFSS सिस्टम से हटा दिया जाएगा।

21:42 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: कर लें ग्रेस मार्किंग की जानकारी

यदि कोई छात्र किसी एक विषय में अधिकतम 8 प्रतिशत नंबरों से अथवा दो विषयों में अधिकतम 4 प्रतिशत नंबरों से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्‍स की मदद से पास किया जाएगा। यदि कोई छात्र 75 प्रतिशत नंबरों के साथ भी किसी एक विषय में 8 प्रतिशत से अधिक नंबरों से फेल होता है तो उसे किसी भी नियम से पास नहीं किया जा सकेगा।

21:16 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: ये है ब‍िहार बोर्ड का ओवरऑल रिजल्‍ट

कंपार्टमेंट एग्जाम के बिना 2 लाख से अधिक छात्रों को प्रमोट करने के बाद, कक्षा 12 का पास प्रतिशत 54.81% दर्ज किया गया, जबकि कक्षा 10वीं का परिणाम 68.07% रहा।

20:39 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: 10वीं में इस वर्ष इतने छात्र हुए हैं पास

BSEB ने 26 मई को कक्षा 10 का रिजल्‍ट घोषित किया था। इस साल कुल छात्रों में से 80.59% ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।

20:15 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: 12 अगस्‍त तक ले सकते हैं कॉलेज में प्रवेश

12वीं पास करके कॉलेज में एडमिशन की तलाश में लगे स्टूडेंट्स के लिए पहली लिस्ट बिहार बोर्ड ने जारी कर दी है। लिस्ट जारी होने के साथ ही कॉलेजों में दाखिला शुरू हो गया है। यह 12 अगस्त तक जारी रहेगा। पटना के एएन कॉलेज, बीडी कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जेडी वीमेंस इत्यादि सभी कॉलेज ऑनलाइन दाखिला ले रहे हैं। कोविड-19 के कारण छात्रों को कॉलेज नहीं बुलाया जा रहा है।

19:51 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: किन्‍हें किया गया है प्रोमोट

राज्य के शिक्षा विभाग ने महामारी की स्थिति के कारण कक्षा 10 और 12 में अधिकतम दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को पास करने के लिए बोर्ड के प्रस्ताव को पारित किया।

19:18 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: इस बार की परीक्षा में थे ये बदलाव

2012 में हुए टॉपर्स के घोटाले की वजह से, राज्य बोर्ड ने कई परीक्षा सुधार शुरू किए थे, जिनमें OMR शीट आदि शामिल हैं। इस साल जहां लड़कियों का पास प्रतिशत 90.28 प्रतिशत था, वहीं लड़कों का रिजल्‍ट 84.12 प्रतिशत रहा है।

18:52 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: केवल 1 बार के लिए अपनाई गई है यह व्यवस्‍था

बोर्ड ने जारी सूचना में यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि छात्रों को ग्रेस मार्क्‍स के साथ पास करने की यह व्‍यवस्‍था केवल एक बार के लिए अपनाई जा रही है। ऐसा देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण के चलते किया जा रहा है।

18:22 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: 2 लाख से अधिक छात्रों को किया गया है प्रोमोट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12 वीं कक्षा के 2 लाख से अधिक छात्रों को प्रमोट कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी की गई है।

17:51 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया ये फैसला

यदि कोई उम्मीदवार अभी भी एक या दो विषयों में फेल रहता है तो उसे कम्पार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलता। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया इसी महीने शुरू होनी थी लेकिन राज्य में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों के देखते हुए बोर्ड ने छात्रों को ग्रेस मार्क्स देकर प्रमोट करने का फैसला लिया है।

17:21 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: इंटरमीडिएट एडमिशन के लिए मेरिट लिस्‍ट जारी

बिहार के कॉलेजों में इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी कर दी गई है। छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली (OFSS) के पोर्टल पर पहली कट ऑफ और मेरिट विवरण ऑनलाइन उपलब्ध है।

16:52 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: राज्‍य शिक्षा मंत्री ने जारी की लिस्‍ट

बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने 2 लाख से अधिक छात्रों की सूची जारी की है, जिन्हें गुरुवार को ग्रेस मार्क्स देकर प्रमोट किया गया है।

16:21 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: बिहार बोर्ड ने इतने छात्रों को किया है प्रोमोट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12 वीं कक्षा के 2 लाख से अधिक छात्रों को प्रमोट कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी की गई है।

14:23 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: ऐसा रहा था इंटर का रिजल्ट

बिहार बोर्ड मैट्रिक 2020 रिजल्ट में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया कुल 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थियों ने फार्म भरा था। इनमें सात लाख 83 हजार 034 छात्राएं और सात लाख 46 हजार 359 छात्र शामिल थे।

13:51 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: ऐसा रहा था 12वीं का रिजल्ट

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की बात करें, तो 24 मार्च को जारी किए गए इंटरमीडिएट में 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा सफल रहे हैं। पिछले साल 79.76 प्रतिशत विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में बाजी मारी थी। इस तरह इस साल 0.68 प्रतिशत अधिक रिजल्ट रहा।

13:26 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: लड़कियों का रहा था दबदबा

इंटर परीक्षा में छात्राओं का एक बार फिर जलवा रहा। विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर सूबे में अव्वल रही। वहीं वाणिज्य संकाय में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने। कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया।

13:06 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: कितने किस श्रेणी में पास

प्रथम श्रेणी में चार लाख 43 हजार 284, द्वितीय श्रेणी में चार लाख 69 हजार 439 और तृतीय श्रेणी में 56 हजार 115 विद्यार्थी सफल हुए।

12:23 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: 12वीं के बाद यहां ले सकते हैं एडमिशन

12वीं पास करके कॉलेज में एडमिशन की तलाश में लगे स्टूडेंट्स के लिए पहली लिस्ट बिहार बोर्ड ने जारी कर दी है। लिस्ट जारी होने के साथ ही कॉलेजों में दाखिला शुरू हो गया है। यह 12 अगस्त तक जारी रहेगा। पटना के एएन कॉलेज, बीडी कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जेडी वीमेंस इत्यादि सभी कॉलेज ऑनलाइन दाखिला ले रहे हैं। कोविड-19 के कारण छात्रों को कॉलेज नहीं बुलाया जा रहा है।

11:52 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: 2 लाख से अधिक छात्र हुए हैं प्रोमोट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12 वीं कक्षा के 2 लाख से अधिक छात्रों को प्रमोट कर दिया है। आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में नोटिस जारी की गई है।

11:23 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: बिहार बोर्ड ने इस वर्ष बनाया ये रिकार्ड

बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट 24 मार्च को ही घोषित कर दिए थे, जबकि मैट्रिक के रिजल्‍ट 26 मई को जारी किए गए थे। बोर्ड ने इस वर्ष सबसे पहले 12वीं बोर्ड का रिजल्‍ट जारी करने का रिकार्ड बनाया है। याद दिला दें कि पिछले वर्ष भी बिहार बोर्ड ने ही 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट सबसे पहले जारी किए थे।

11:02 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: बिहार बोर्ड ने सबसे पहले जारी किए हैं रिजल्‍ट

बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट 24 मार्च को ही घोषित कर दिए थे, जबकि मैट्रिक के रिजल्‍ट 26 मई को जारी किए गए थे। बोर्ड ने इस वर्ष सबसे पहले 12वीं बोर्ड का रिजल्‍ट जारी करने का रिकार्ड बनाया है। याद दिला दें कि पिछले वर्ष भी बिहार बोर्ड ने ही 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट सबसे पहले जारी किए थे।

10:39 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: 10वीं में इतने हुए पास

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के उन छात्रों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया है जो एक या दो विषय में फेल हो गये थे। ऐसे छात्रों की संख्या एक लाख 41 हजार 677 हैं।

09:55 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: 12वीं के बाद यहां ले सकते हैं एडमिशन

12वीं पास करके कॉलेज में एडमिशन की तलाश में लगे स्टूडेंट्स के लिए पहली लिस्ट बिहार बोर्ड ने जारी कर दी है। लिस्ट जारी होने के साथ ही कॉलेजों में दाखिला शुरू हो गया है। यह 12 अगस्त तक जारी रहेगा। पटना के एएन कॉलेज, बीडी कॉलेज, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, जेडी वीमेंस इत्यादि सभी कॉलेज ऑनलाइन दाखिला ले रहे हैं। कोविड-19 के कारण छात्रों को कॉलेज नहीं बुलाया जा रहा है।

09:26 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020: इतने छात्रों को देने थे कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम्स

इस वर्ष की इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में, कुल 1,32,486 उम्मीदवारों को कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होना था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 2,08,147 उम्मीदवार मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने थे। बोर्ड ने इन सभी उम्‍मीदवारों को अब पास कर दिया है।

09:03 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: एडमिशन नहीं लिया तो होगा ये

पहले दिन ज्यादा छात्रों का दाखिला नहीं हुआ है। जिन छात्रों का सेलेक्शन पहली लिस्ट में हुआ है वे बिहार बोर्ड की वेबसाइट http://www.ofssbihar.in पर जाकर लॉगिन कर इंटिमेशन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने कहा है कि प्रथम चयन सूची में चयनित छात्र अगर आवंटित संस्थानों में एडमिशन नहीं लेते हैं तो वर्तमान सत्र में उनका नाम ओएफएसएस सिस्टम से हटा दिया जाएगा।

08:39 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: कैसे मिलते हैं ग्रेस के नंबर

पास प्रतिशत बेहतर करने के लिए बिहार बोर्ड ने ग्रेस मार्क्स देने की नीति अपना रखी है। इसके मुताबिक अगर कोई छात्र किसी एक विषय में 8 प्रतिशत या इससे कम नंबर या दो विषयों में 4-4 प्रतिशत व उससे कम नंबर से फेल हो जाता है तो ​उसे ग्रेस नंबर देकर अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है।

08:21 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: 10वीं में इतने लड़के-लड़कियों की थी कंपार्टमेंट

10वीं परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में से 1,019 छात्रों को कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम के लिए उपस्थित होना था। इनमें से 550 लड़कियां हैं जबकि 469 लड़के शामिल थे।

08:01 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: इन स्‍टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्‍ट-

सबसे पहले biharboard.online पर जाएं।
- अब होमपेज पर दिख रहे Inter Result के लिंक पर क्लिक करें।
- इस पेज पर अपनी रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें।
- सब्मिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।

07:42 (IST)10 Aug 2020
Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2020 Live Updates: 10वीं में हिमांशु राज ने किया था टॉप

बिहार के रोहतास के एक सुदूर गाँव के छात्र हिमांशु राज ने बिहार बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में 500 में से 481 अंक हासिल किए हैं। टॉप करने के लिए 15 वर्षीय हिमांशु ने 14.94 लाख से अधिक छात्रों को पीछे छोड़ दिया है।