बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही 12वीं बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी करेगी। जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा दी है वह रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर परिणाम चेक कर सकते हैं। अभी स्टूडेंट्स आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और उसके आधार पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट 21 मई है।
कल तक दर्ज करा सकते हैं आंसर की पर आपत्ति
आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट objection.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा। उत्तर कुंजी में कोई गलती मिलने पर छात्रों को आपत्ति उठाने का विकल्प दिया गया है। स्टूडेंट्स की आपत्तियों पर बोर्ड समीक्षा करेगा और उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी करेगा।
JAC 10th 12th Result 2025 Live Updates
कब जारी होगा रिजल्ट?
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम 31 मई से पहले जारी कर दिया जाएगा। यह रिजल्ट उन छात्रों के लिए काफी अहम रहेगा जो 12वीं की मुख्य परीक्षा पास नहीं कर पाए थे या जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं थे और दोबारा परीक्षा देने का फैसला किया। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए यही रिजल्ट फाइनल होगा और सभी जगह के लिए यही मान्य होगा।
कब हुई थी परीक्षा?
बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षआ 2 से 13 मई के बीच आयोजित हुई थी। 20 मई को बोर्ड ने आंसर की जारी की जिस पर 21 मई शाम 4 बजे तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
आपत्ति दर्ज कराने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट object.biharboardonline.com पर जाएं।
इंटर कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 उत्तर कुंजी के लिए लिंक पर क्लिक करें
खुलने वाले पेज पर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें
उत्तर कुंजी देखने के लिए सबमिट दबाएं
इसे डाउनलोड करें और अपने उत्तरों की जांच करें
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें