कई राज्यों की ओर से बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद बिहार बोर्ड (BSEB) ने भी 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने पहले जारी की गई जानकारी के अनुसार 30 मई को 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं और बोर्ड ने सभी विषयों के नतीजे एक साथ जारी किए हैं। नतीजे घोषित होने के साथ ही परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार भी खत्म हो गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर ने पहले बताया था कि परीक्षा के रिजल्ट कल जारी कर दिए जाएंगे और नतीजे ग्यारह बजे तक जारी किए जा सकते हैं।
इससे पहले बोर्ड(BSEB) ने बताया था कि परीक्षा के रिजल्ट मई के आखिरी या जून के पहले हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे और बोर्ड तय समय के अनुसार मई के आखिरी में परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। हालांकि बोर्ड ने 10वीं परीक्षा को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी जारी नहीं दी है। परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in के साथ साथ अन्य वेबसाइटों पर भी जारी किए गए हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड परीक्षा और इसके नतीजों को लेकर विवाद भी सामने आए हैं। पिछले साल आर्ट्स विषय के नतीजों में टॉपर्स घोटाला सामने आया था, जिसमें टॉपर की जानकारी पर सवाल उठाए गए थे।
बता दें कि इस बार बोर्ड ने पिछले साल हुए टॉपर्स घोटाले जैसे घोटालों से बचने के लिए कई प्रयास किए थे, जिसमें उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोड लगाना शामिल है और इस बार सीबीएसई और आईसीएसई परीक्षा से पहले ही परीक्षा का आयोजन करवा दिया गया था। नतीजे देखने के लिए परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in, अन्य रिजल्ट वेबसाइट, एसएमएस का सहारा ले सकते हैं। एसएमएस के जरिए नतीजे देखने पर आपके फोन नंबर पर परिणाम भेज दिए जाएंगे, जबकि वेबसाइट से नतीजे देखने के लिए आपको जानकारी भरकर रिजल्ट देखने होंगे। वहीं दसवीं के नतीजों को लेकर कहा जा रहा है कि परीक्षा के रिजल्ट जून के मध्य तक जारी किए जाएंगे।