BSEB, Bihar Board 10th Matric Result 2024 Direct Link on www.bsebmatric.org, www.biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: बिहार में 15 फरवरी से 23 फरवरी के बीच आयोजित हुई 10वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा की। इस बार बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पिछले 6 साल में सबसे बेहतर आया है। राज्य में कुल 82.91 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। 2019 में यह रिजल्ट 80.73 फीसदी था। पिछले साल 81.04 फीसदी बच्चे पास हुए थे। इस बार का पासिंग प्रतिशत 2019 के बाद सबसे अधिक है। शिवांकर इस साल के टॉपर हैं। उन्हें 500 में से 489 नंबर मिले हैं।
Bihar Board 10th Result 2024 Direct Link LIVE: Check Here
पासिंग प्रतिशत ने तोड़े रिकॉर्ड
बता दें कि इस बार कुल 16,64,252 बच्चे बैठे थे जिसमें से 8,58,785 लड़कियां थीं और 8,05,467 लड़के थे। इनमें से 13,79,842 छात्र पास हो गए हैं। इसमें लड़कों के पास होने वाली संख्या 6,80,293 है जबकि 6,99,549 लड़कियां पास हुई हैं। बात करें इस साल के पासिंग प्रतिशत की तो पिछले कई साल का रिकॉर्ड टूट गया है। इस साल बिहार 10वीं का पासिंग प्रतिशत 82.91 फीसदी रहा।
Bihar Board 10th Result 2024 Direct Link LIVE: Check Here
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी करने की पूरी तैयारी बीएसईबी की तरफ से कर ली गई है। कुछ ही देर में बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मीडिया के सामने नतीजों को जारी करेंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम आज जारी किए जाएंगे। BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पासिंग प्रतिशत बताएंगे। माना जा रहा है कि इस साल का पासिंग प्रतिशत रिकॉर्ड ब्रेक कर सकता है। आइए एक नजर पिछले पांच साल के पासिंग प्रतिशत पर-
पिछले पांच साल का पासिंग प्रतिशत
2023 में 81.04 प्रतिशत
2022 में 79.88 प्रतिशत
2021 में 78.17 प्रतिशत
2020 में 80.59 प्रतिशत
2019 में 80.73 प्रतिशत
बिहार बोर्ड की ओर से परिणाम की घोषणा होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://biharboardonline.com/ पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा SMS के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना है।
स्टेप 1. मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और सैंड न्यू मैसेज खोलें।
स्टेप 2. मैसेज में जाकर टाइप करें BIHAR10 रोल नंबर
स्टेप 3. मैसेज को 56263 पर भेज दें, जिसके कुछ देर बाद ही आपके नतीजे मैसेज के जरिए आपके फोन में आ जाएंगे।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। दोपहर 1:30 बजे BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों की घोषणा करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम का ऐलान भी किया जाएगा। इसके अलावा राज्य का पासिंग प्रतिशत भी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही बताया जाएगा।
