सरकारी परीक्षा निदेशक, आंध्र प्रदेश ने डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.EL. Ed. 2015-17 बैच) के द्वितीय वर्ष और D.El.Ed. सप्लिमेंट्री (पुराने सिलेबस) की द्वितीय वर्ष की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। यह परीक्षाएं 27 दिसंबर 2017 से 3 जनवरी 2018 तक आयोजित हुई थीं। वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के मुताबिक, कुल 28273 रेग्यूलर अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं परीक्षा में पास होने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या 27739 है। पास प्रतिशत 98.11 है। इसके अलावा सप्लिमेंट्री परीक्षा में 3175 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनका पास प्रतिशत 88.54 रहा। सप्लिमेंट्री परीक्षा में शामिल हुए 3175 अभ्यर्थियों में से 2811 पास हुए। चलिए अब जानते हैं नतीजे चेक करने का तरीका।

रिजल्ट चेक करने के लिए लॉगइन करें वेबसाइट http://www.bse.ap.gov.in पर। होम पेज “D.El. Ed 2ND YEAR Dec-2017 Results” के लिंक पर क्लिक करें। अब नए वेब पेज पर अपनी डिटेल्स भरें। यहां आपको अपना हॉल टिकट नंबर भरना होगा। डिटेल्स भरकर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें। जो उम्मीदवार अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं और दोबारा गिनती कराना चाहते हैं उन्हें एप्लिकेशन सब्मिट करनी होगी। साथ ही शुल्क भी भरना होगा। शुल्क बैंक चालान के जरिए भरा जा सकता है। शुल्क आपको 25 मार्च 2018 से पहले भरना होगा। दोबारा गिनती कराने के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। अंतिम तिथि के बाद मिलने वाली एप्लिकेशन्स को रद्द कर दिया जाएगा।