BPSSC SI Mains Admit Card 2023-24 Sarkari Result: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस की सब-इंस्पेक्टर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, मेन एग्जाम 25 फरवरी 2024 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। 17 दिसंबर 2023 को आयोजित हुए सब इंस्पेक्टर प्रीलिम्स एग्जाम में जो उम्मीदवार सफल हुए थे उन्हें मेन्स एग्जाम डेट का इंतजार था। प्री एग्जाम में सफल हुए अभ्यर्थी अब बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर मेन्स एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
कब मिलेगा BPSSC SI Main Exam का एडमिट कार्ड?
बिहार पुलिस की सब-इंस्पेक्टर भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 6 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जारी कर दिये जाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किये गए ई-एडमिट कार्ड के साथ ही अभ्यर्थियों को एक वेलिड फोटो आईडी भी लेकर परीक्षा में जाना होगा। बिना आईडी प्रूफ परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
BPSSC SI Mains 2023 Admit Card: यूं डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1: बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
2: होम पेज पर, ‘SI Mains 2023 admit card’ लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें।
3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
4: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक और डाउनलोड करें।
5: एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट अपने पास रख लें।