बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बिहार पुलिस ड्यूटी सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की तरफ से बड़ी खुशखबरी आई है, जिसने इंस्पेक्टर एएसआई स्टेनो के पद पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा यह भर्तियां 305 रिक्त पदों को भरने के लिए जारी की गई हैं। बिहार पुलिस बीपीएसएससी स्टेनो एएसआई भर्ती 2024 में आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने से पहले यहां जानें इस सरकारी नौकरी की पूरी डिटेल।

BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य ईबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस (पुरुष/महिला): रु. 700/-
अन्य राज्य (सभी श्रेणी) : रु. 700/-
एससी, एसटी, पीएच (पुरुष/महिला) : रु. 400/-

उम्मीदवारों को अपना परीक्षा शुल्क डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से देना होगा।

BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: आयु सीमा

बिहार पुलिस बीपीएसएससी स्टेनो एएसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 01 अगस्त 2024 तक आयु सीमा इस प्रकार है।

न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
अधिकतम आयु: 25 वर्ष। (यूआर / ईडब्ल्यूएस) – पुरुष, महिला
अधिकतम आयु: 27 वर्ष। (बीसी / ईबीसी)-पुरुष
अधिकतम आयु: 28 वर्ष। (बीसी / ईबीसी)-महिला
अधिकतम आयु: 30 वर्ष। (एससी / एसटी)-पुरुष, महिला
बिहार पुलिस बीपीएसएससी स्टेनो एएसआई भर्ती नियमों के अनुसार आयु में छूट।

बिहार पुलिस एएसआई स्टेनो भर्ती 2024: शैक्षिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं/एचएससी स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र माने जाएंगे।

उम्मीदवार के पास कंप्यूटर में 1 वर्ष का डिप्लोमा प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।
हिंदी स्टेनोग्राफर: 80 WPM
कंप्यूटर टाइपिंग: हिंदी और अंग्रेजी (दोनों) 30 WPM और 300 शब्दों के साथ 10 मिनट में पूरा करें।
कंप्यूटर टेस्ट: M.S ऑफिस (वर्ड / एक्सेल / पावर पॉइंट) और इंटरनेट का अच्छा ज्ञान।

बिहार पुलिस स्टेनो एएसआई ऑनलाइन फॉर्म 2024: आवेदन कैसे करें

उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया क्या है ?

प्री परीक्षा
मेन्स परीक्षा
टाइपिंग टेस्ट
मेरिट लिस्ट