Bihar Shikshak Bharti 2.0 Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक भर्ती परीक्षा 2.0 के नतीजे बहुत जल्द आने वाले हैं। आयोग ने तीन दिन पहले 9 दिसंबर को इसकी आंसर-की (Answer-Key) जारी की थी। इसके साथ ही आयोग ने इस आंसर-की (Answer-Key) पर आपत्ति (Objection) जताने वालों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी खोली थी। आयोग की ओर से कहा गया था कि ऐसे लोग आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपनी आपत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आज यानी 12 दिसंबर अंतिम तारीख है। इसके बाद किसी भी तरह की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
BPSC ने कक्षा 9वीं और 10वीं के विषयों की Answer-Key जारी की थी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने कक्षा 9वीं और 10वीं के विषयों हिंदी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, बांग्लाा, अरबी, फारसी, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, फिजिकल एजूकेशन, डांस, ललित कला, मैथिली, म्यूजिक की आंसर-की (Answer-Key) जारी कर दी है।
Answer-Key पर आपत्ति दर्ज कराने की आज अंतिम तारीख है
जिन लोगों को आंसर-की (Answer-Key) पर किसी भी तरह की आपत्ति है और अभी तक अपनी आपत्ति नहीं दर्ज करा सके हैं, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज अंतिम तारीख को भी जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपने एकाउंट में लॉग इन करना होगा। यहां जाकर उम्मीदवार अपनी आपत्ति या सवालों और उनके उत्तर में किसी भी तरह की गड़बड़ी, कमी पर अपनी बात रख सकते हैं। आयोग इन शिकायतों पर विचार करने के बाद अंतिम रूप से आंसर-की (Answer-Key) जारी करेगा।
इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से कहा गया था कि जल्द ही स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) पूरक परिणाम (supplementary result) घोषित किए जाएंगे। एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना स्कोर बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bih.nic.in पर देख सकेंगे। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बीपीएससी टीआरई 2023 पूरक परिणाम के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपडेट जारी किया था।