बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिजल्ट आज जारी हो सकता है। वहीं कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि परिणाम इस हफ्ते में यानी कि अगले 2-3 दिन में जारी हो जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है वह BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।
जुलाई में आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि आयोग ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी विषयों की आंसर की पहले ही जारी कर दी थी। BPSC उत्तर कुंजी सभी प्रश्नपत्रों के सेट के लिए जारी की गई थी। बता दें कि यह परीक्षा जुलाई में 19 तारीख से लेकर 22 तारीख तक आयोजित हुई थी। इससे पहले यह परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी। मार्च में यह परीक्षा 15 तारीख को हुई थी, लेकिन पेपर लीक के चलते एग्जाम रद्द हो गया था और बाद में फिर इस एग्जाम की नई तारीख जारी की गई थी।
UP Police Constable Result 2024: Live Updates
कहां और कैसे चेक करें BPSC टीआरई 3.0 परीक्षा परिणाम?
रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज Result से जुड़ा लिंक एक्टिव हो जाएगा उस पर क्लिक करें।
फिर अपने क्रेडेंशियल को दर्ज करें और सबमिट करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें।
5 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने दी है परीक्षा
बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 3.0 में 5,81,305 उम्मीदवार शामिल हुए थे। शिक्षा विभाग के तहत प्राइमरी टीचर के लिए 25,505 रिक्तियों के लिए यह परीक्षा आयोजित हुई है जबकि मिडल स्कूल टीचर (कक्षा 6 से 8) के लिए 18,973 पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित हई। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) कल्याण विभाग के स्कूलों के लिए, प्राथमिक विद्यालयों में 210 शिक्षक भर्ती पद भरे जाएंगे, और मध्य विद्यालयों में 126 पद भरे जाएंगे।