बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक बहाली परीक्षा (TRE 3.0) की जिला आवंटन सूची जारी कर दी है। पिछले साल जुलाई में 19 से 22 तारीख के बीच आयोजित की गई परीक्षा में जो भी उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और जिन्होंने यह परीक्षा पास की थी वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपने रोल नंबर की सहायता से अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवंटन सूची में अभ्यर्थी का रोल नंबर और आवंटित जिले का नाम दिया गया है। बता दें कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इन जिलों के ही स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना होगा।
बता दें कि आयोग ने बीपीएससी टीआरई 3.0 जिला आवंटन सूची कक्षा 1 से 5, कक्षा 6 से 8, कक्षा 9 से 10 और कक्षा 10 से 12 के कुछ विषयों के लिए जारी की है। जिला आवंटन सूची ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है।
कैसे डाउनलोड करें जिला आवंटन सूची?
बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा की जिला आवंटन सूची तक पहुंचने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
अभ्यर्थी जिला आवंटन सूची प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही “विद्यालय शिक्षक प्रतियोगी पुन: परीक्षा (TRE 3.0) के लिए जिला आवंटन सूची” के नाम से लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब एक PDF फाइल को डाउनलोड करने के लिए एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अपनी स्थिति को जानने के लिए सबसे पहले पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर सर्च करें। रोल नंबर के अलावा आप अपने नाम से भी अपनी स्थिति का पता कर सकते हैं।
दिसंबर में आया था इस परीक्षा का परिणाम
बता दें कि बीपीएससी टीआरई 3.0 की परीक्षा पिछले साल मार्च में पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई थी। इसके बाद यह पुन: परीक्षा 19 से 22 जुलाई 2024 के बीच आयोजित हुई थी। इसकी प्रोविजनल आंसर की सितंबर में आई थी। उम्मीदवारों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई जिसके बाद आयोग ने उम्मीदवारों की आपत्ति पर विचार विमर्श किया और फिर फाइनल आंसर की जारी हुई। इस परीक्षा का परिणाम 26 दिसंबर 2024 को जारी हुआ था।