BPSC TRE Result: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम आज जारी हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नतीजों की घोषणा 15 या 16 अक्तूबर 2023 को आने की पूरी संभावना है। ऐसे में आज हो सकता है कि परीक्षा का परिणाम आ जाए। अपना रिजल्ट देखने के लिए आप बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए परीक्षा से संबंधित जानकारी अपने साथ रखें। जानकारी एंटर करें, रिजल्ट आपके सामने होगा।
फाइनल आंसर-सीट हुई जारी
इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-सीट पर जारी कर दी है। आंसर सीट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर अपलोड कर दी गई है। यहां जाकर आप आंसर की जांच कर सकते हैं। अगर कोई आंसर आपको गलत लगता है तो आप क्लेम भी कर सकते हैं।
नहीं होगी निगेटिव मार्किंग
जानकारी के अनुसार, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। यानी हर आंसर के लिए कैंडिडेट को एक नंबर दिया जाएगा। उत्तर गलत होने पर निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। इस तरह उम्मीदवर अपने अंकों को गिन सकते हैं।
हर वर्गों के लिए कितना है पासिंग प्रतिशत
रिपोर्ट के अनुसार, जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं पिछड़े वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 36.5% और एससी-एसटी के उम्मीदवारों को परीक्षा पास करने के लिए 34% अंक प्राप्त करने होंगे। वहीं महिलाओं और दिव्यांगों को परक्षी पास करने के लिए 32% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
कक्षा 1 से 12वीं तक के 1,70,461 शिक्षकों की होगी भर्ती
दरअसल 24, 25 और 26 अगस्त को टीआरई की लिखित परीक्षा हुई थी। यह वैकेंसी कक्षा 1 से 12वीं तक के 1,70,461 शिक्षण पदों के लिए है। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम अक्टूबर के बीच में आ सकता है। इसलिए ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आज यानी 16 अक्टूबर को परीक्षा का परिणाम आ सकता है।