Bihar Teacher Exam Result Date,BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती दूसरे चरण की परीक्षा (Teacher Recruitment Second Phase Examination) के नतीजे शुक्रवार (22 दिसंबर 2023) की शाम जारी होंगे। जिन परीक्षाओं के नतीजे शुक्रवार को जारी होंगे, उनमें प्रधानाध्यापक और मीडिल की विज्ञान (Science) और सामाजिक विज्ञान (Social Science) शामिल हैं।
उम्मीदवारों से 20 दिसंबर तक ली गई थी आपत्ति
इन विषयों की परीक्षा के दूसरे अनंतिम आंसर (Provisional Answer) पर बुधवार (20 दिसंबर 2023) तक आपत्ति ली गई थी। इसकी समीक्षा के बाद नतीजे जारी किए जा रहे हैं।
आयोग की वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी
बिहार लोक सेवा आयोग के शिक्षक भर्ती के परीक्षा नियंत्रक (Examination Controller) सत्य प्रकाश शर्मा ने मीडिया को बताया कि ये नतीजे अनंतिम (Provisional) हैं। पूरी जानकारी के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in को देखा जा सकता है।
नतीजे आने के बाद काउंसिलिंग का आयोजन होगा
नतीजे आने के बाद उम्मीदवारों के लिए काउंसिलिंग का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान उम्मीदवारों की शैक्षणिक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की मूल प्रति की जांच की जाएगी।
इन परीक्षाओं में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे। जो अलग-अलग वर्गों के लिए अलग-अलग है। यह सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40 फीसदी, बैकवर्ड क्लास के लिए 36.5 फीसदी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (Extremely Backward Class) के लिए 34 फीसदी है। इसके अलावा एससी/एसटी, महिला और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 32 फीसदी है।
इससे पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने 9 दिसंबर को इसकी आंसर-की (Answer-Key) जारी की थी। इसके साथ ही आयोग ने इस आंसर-की (Answer-Key) पर आपत्ति (Objection) जताने वालों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी खोली थी। आयोग की ओर से कहा गया था कि ऐसे लोग आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपनी आपत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की 12 दिसंबर अंतिम तारीख थी। यह बताया गया था कि इसके बाद किसी भी तरह की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।