BPSC Teacher Transfer News in Hindi: ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगलवार उन हजारों बीपीएससी शिक्षिकाओं के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है, जो लंबे वक्त से अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रही थीं। दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग ने 11,801 शिक्षिकाओं के ट्रांसफर पर मुहर लगा दी है और अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने इस ट्रांसफर के इस आर्डर को बिहार शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बीपीएससी ने उन शिक्षिकाओं का तबादला किया है, जिन्होंने TRE-1 और TRE-2 परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसमें 5630 शिक्षिकाओं ने TRE-1 और 6167 शिक्षकों ने TRE-2 परीक्षा पास की है। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने चार शिक्षकों के ट्रांसफर आवेदन को निष्क्रिय किया है।
BPSC Teacher Transfer 2025: शिक्षा विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर मिलेगी ट्रांसफर की जानकारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार बीपीएसई ने ट्रांसफर की सूची जारी नहीं की है और संबंध में अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने ट्रांसफर आदेश जारी करने से कुछ दिन पहले ही इस बात को साफ कर दिया था कि पहले की तरह ट्रांसफर की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी, बल्कि ट्रांसफर ऑर्डर को आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
BPSC Teacher Transfer 2025: व्यक्तिगत रूप से भी टीचर्स को मिलेगी ट्रांसफर की जानकारी
शिक्षा विभाग द्वारा आधिकारिक पोर्टल पर ट्रांसफर ऑर्डर अपलोड करने के साथ ही शिक्षकों को उनके उनके ट्रांसफर का मैसेज उनके मोबाइल पर भी भेजा जाएगा।
BPSC Teacher Transfer 2025: क्या है तबादले का आधार ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षाकाओं का ट्रांसफर मुख्य रूप से दूरी को आधार बनाते हुए आंतरिक और अंतर-जिला स्तर पर किया गया है। शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद अब शिक्षिकाओं की वरीयताओं का निर्धारण नए सिरे से किया जाएगा।