बिहार लोक सेवा आयोग ने 60वीं से 62वीं कॉमन कम्बाइंड (मेन) एग्जामिनेशन और 63वीं कम्बाइंड (प्रीलिमिनरी) कम्पिटिटिव एग्जामिनेशन को लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक परीक्षाओं के आयोजन में बदलाव होने की संभावना है। 60वीं से 62वीं कॉमन कम्बाइंड (मेन) परीक्षा अप्रैल 2018 के चौथे सप्ताह और 63वीं कम्बाइंड (प्रीलिमिनरी) कम्पिटिटिव परीक्षा जून 2018 के चौथे सप्ताह में आयोजित हो सकती हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, प्राशासनिक जरूरतों के हिसाब से परीक्षा तिथि में बदलाव हो सकते हैं। वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर यह अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के मुताबिक, विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी अलग से दी जाएगी जिसे आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।
उम्मीदवारों के लिए बेतहर होगा कि वे नियमित रूप से वेबसाइट चेक करते रहें। परीक्षा शेड्यूल में कोई भी बदलाव या उससे संबंधित कोई भी जानकारी सबसे पहले वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। गौरतलब है बिहार लोक सेवा आयोग ने 60वीं, 61वीं, 62वीं कॉमन कम्बाइंड कम्पिटिटिव परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन गत वर्ष नवंबर महीने में जारी किया था। इस परीक्षा के जरिए 642 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। परीक्षा दो चरणों में होती है। प्रारंभिक और मेंस। 60वीं से 62वीं कॉमन कम्बाइंड की अब मेन्स परीक्षा का आयोजन शेष है। वहीं 63वीं कम्बाइंड की प्रीलिमिनरी परीक्षा होनी है।

60वां, 61वां 62वां कॉमन कम्बाइंड कंपेटेटिव एग्जाम के तहत 642 पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का पे स्केल 9300 से 34800 रुपये होगा। वहीं
ग्रेड पे- 5400 या 4800 या 4200 रुपये होगा। उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे नियमित बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट को ट्रैक करते रहें।

