बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया। मेन्स परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल को समाप्त होगी। आयोग ने मेन्स परीक्षा की तारीखों का ऐलान ऐसे समय पर किया है जब बिहार में प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। छात्रों के इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे खान सर ने मेन्स एग्जाम के शेड्यूल जारी होने को लेकर आयोग पर निशाना साधा है। उन्होंने आयोग के अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की है।

क्या कहा खान सर ने?

खान सर ने ANI से बात करते हुए कहा है, “यह पहली बार हुआ है जब आयोग ने बिना कोई फॉर्म भरवाए डायरेक्ट मेन्स एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। (BPSC)आयोग अपनी एक गलती को छिपाने के लिए कई गलतियां कर रहा है… BPSC की घबराहट इस बात को बता रही है कि वे बहुत सारी चीजों को छिपा रहे हैं… नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष को इस्तीफा दे देना चाहिए।”

BPSC 70th Mains Exam Date: बीपीएससी 70वीं संयुक्त मेन्स परीक्षा की तारीख जारी, जानें कब है परीक्षा

कब होगी परीक्षा?

बता दें कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त मेन्स परीक्षा 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में होगी। इस परीक्षा में वहीं कैंडिडेट उपस्थित होंगे जिन्होंने प्रीलिम्स एग्जाम को पास किया है। उन कैंडिडेट्स को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी और 17 मार्च को समाप्त होगी।

परीक्षा की टाइमिंग

बता दें कि बीपीएससी मुख्य परीक्षा 25 अप्रैल को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में पेपर 9.30 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इसके बाद 26, 28 और 30 अप्रैल को यह परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इन तीन दिन में परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी।