बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 की प्रोविजनल आंसर की रविवार (21 सितंबर 2025) को जारी कर दी थी। प्रोविजनल आंसर की जारी होते ही ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन हो गई थी। जिन उम्मीदवारों ने 13 सितंबर को आयोजित इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह 27 सितंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।

कैसा था एग्जाम पैटर्न?

बता दें कि आयोग ने 13 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा में जनरल स्टडी सेक्शन के 150 मल्टीपल चॉइस के प्रश्न आए थे। परीक्षा की अवधि दो घंटे की थी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग थी जहां प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों का 1/3 भाग काट लिया जाएगा।

IBPS RRB 2025: आईबीपीएस आरआरबी रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, इस तारीख तक ibps.in पर करें 13217 सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

कैसे दर्ज कराएं आपत्ति?

प्रोविजनल आंसर की के आधार पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 250 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार किसी भी उत्तर में विसंगति पाए जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए अपने यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करना होगा। आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट इन स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

वेबाइट के होम पेज पर लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियर की सहायता से लॉग इन करें।

लॉग इन करने के बाद प्रोविजनल आंसर की देखें।

उस प्रश्न का चयन करें जिस पर आप चुनौती देना चाहते हैं।

साक्ष्य के रूप में प्रासंगिक दस्तावेज़ अपलोड करें और आपत्ति शुल्क का भुगतान करें।

आपत्ति दर्ज करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें।

कब जारी होगा इस परीक्षा का परिणाम?

बीपीएससी की 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा को लेकर अभी आयोग ने आधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि दुर्गा पूजा के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।