पटना हाइकोर्ट ने बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली परीक्षा कॉमन कंबाइंड परीक्षा की तारीख बढ़ाने से इंकार कर दिया है। हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार परीक्षा अपने तय समय 12 फरवरी को ही आयोजित की जाएगी। दरअसल हाईकोर्ट में परीक्षा के एडमिट कार्ड में हुई गड़बड़ी को लेकर सुनवाई की जा रही थी, जिसमें हाईकोर्ट को परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने या एडमिट कार्ड में गड़बड़ी ठीक करने पर फैसला लेना था। लेकिन हाईकोर्ट ने परीक्षा की तारीख आगे ना बढ़ाते हुए 12 तारीख को परीक्षा करवाने का फैसला किया है। इस मामले में पहले जस्टिस डॉ रविरंजन ने सुनवाई की थी और आज (9 फरवरी) इसका फैसला आना था। हालांकि पहले ही बताया जा रहा है कि परीक्षा होने में दो-तीन की वक्त ही बचा है, इसलिए परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड में बदलाव करना संभव नहीं है।
इससे पहले पटना हाइकोर्ट ने बीपीएससी से 24 घंटे में परीक्षा की तिथि को लेकर फैसला करने के लिए कहा था। वहीं बुधवार को आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें 12 फरवरी को एग्जाम करवाने की बात कही गई है। साथ ही इसमें कुछ परीक्षा केंद्रों के नाम में हुए बदलाव के बारे में जानकारी दी है। इसमें बक्सिर और जमुई जिले के परीक्षा केंद्रों के नाम में आंशिक संशोधन किया गया है जबकि खगड़िया जिले के परीक्षा केंद्र में परिवर्तन किया गया है। अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। कोर्ट के फैसले के बाद निर्धारित हो गया है कि परीक्षा तय वक्त पर किया जाएगा। बता दें कि आयोग विभागों के पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करने के साथ राज्य स्तरीय पदों के लिए भी परीक्षा का आयोजन करता है।
इस परीक्षा के माध्यम से बिहार पुलिस, बिहार वित्त सेवा, उत्पाद निरीक्षक, बिहार प्रोबेशन सेवा, ग्रामीण विकास पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, बिहार निबंधक सेवा, नियोजन पदाधिकारी, बिहार श्रम सेवा, बिहार निर्वाचन सेवा, सहायक निबंधक सहयोग समितियां, राजस्व अधिकारी आदि पदों पर नियुक्ति की जानी है।