बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य भर के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों में खाली पड़े शिक्षण पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। बीपीएससी की ओर से इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रिंसिपल और एसोसिएट प्रोफेसर की रिक्तियों को भरने का ऐलान किया है। कुल 590 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 अगस्त से होगी और 12 सितंबर तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करना होगा।

एसोसिएट प्रोफेसर की भर्ती इन विषयों के लिए होगी

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एसोसिएट प्रोफेसर के 539 पद और प्राचार्य के 25 व पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्राचार्य के 26 पदों पर बहाली होगी। यह भर्ती इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलिटेक्निक संस्थानों दोनों किए जाएंगे। एसोसिएट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवारों की भर्ती असैनिक अभियंत्रण, यांत्रिक अभियंत्रण, विद्युत अभियंत्रण, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की जाएंगी।

प्रिंसिपल के लिए उम्मीदवार 12 अगस्त से करें आवेदन

वहीं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग की वैकेंसी को भरा जाएगा। प्रिंसिपल पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में 26 खाली पदों के लिए होगी। राजकीय पॉलिटेक्निक व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में यह बहाली की जाएगी। 12 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। नौ सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा- 30 वर्ष निर्धारित की गई है और अधिकतम आयु कुछ नहीं है। वहीं प्रिंसिपल पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 37 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा कोई निर्धारित नहीं है।

आवेदन शुल्क

जनरल श्रेणी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपए देने होंगे। बिहार राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 25 रुपए का शुल्क निर्धारित है।