बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज (15 जुलाई 2025) से हो गई है। कुल 88 रिक्तियों के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त 2025 को समाप्त हो जाएगी।

आयुर्वेदिक महाविद्यालयों के लिए निकली है भर्ती

इस भर्ती अभियान का उद्देश्य बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों को भरना है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन जमा करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।

DU Admission 2025: डीयू में दिखी इस कोर्स की डिमांड, हाई जा सकती है कटऑफ; 19 लाख से अधिक मिले एप्लीकेशन

कौन कर सकता है आवेदन ?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BMS की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। उम्मीदवार की वह डिग्री भारतीय चिकित्सा परिषद/भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग के अनुसूची में सम्मिलित होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटर्नशिप भी अनिवार्य की गई है।

उम्र सीमा

बात करें अधिकतम आयु सीमा की तो गैर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 48 साल अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित है। महिला उम्मीदवारों (अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग) के लिए अधिकतम उम्र सीमा 48 साल है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 50 वर्ष निर्धारित है।

आवेदन शुल्क

बिहार लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क भी निर्धारित किया गया है। एससी, एसटी, महिला और PWD उम्मीदवारों के लिए 25 रुपए का शुल्क निर्धारित है। वहीं अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए का शुल्क निर्धारित है।

बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।

अब Online Application पर क्लिक करें।

अब एक नई वेबसाइट ओपन होगी। यहां ईमेल, मोबाइल नंबर, यूजरनेम और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।

लॉग इन हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म नजर आएगा। उसे ध्यानपूर्वक भरें।

आखिर में शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।