बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट पर्यावरण इंजीनियर एवं अन्य पदों के लिए होने वाली परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि BPSC AEE परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
इन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
BPSC AEE एडमिट कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके बिना उम्मीदवारों को उनके एग्जाम सेंटर पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को यह एडमिट कार्ड सेंटर पर ले जाना होगा। एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, स्थान और उम्मीदवारों के लिए निर्देश जैसे आवश्यक विवरण दिए गए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नामांकन संख्या, पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
इन पदों के लिए आयोजित होगी भर्ती परीक्षा
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें अपनी जानकारी को एकबार वेरिफाई जरूर करना है। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का विवरण और परीक्षा केंद्र की जानकारी मिलेगी। बता दें कि 26 और 27 जुलाई को यह परीक्षा असिस्टेंट पर्यावरण इंजीनियर, जूनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट और लॉ ऑफिसर के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए आयोजित होगी।
बीपीएससी AEE एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट होम पेज पर बीपीएससी AEE एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
अब Log in विंडो पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि पासवर्ड के रूप में दर्ज करें सबमिट करें।
एडमिट कार्ड अब आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।