बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। विज्ञापन संख्या 37/2025 के अंतर्गत असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा 10 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्य के 11 जिलों में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित होगी।

सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

आयोग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, परीक्षा सिर्फ एक ही शिफ्ट (दोपहर 12 बजे से 2:15 बजे तक) में आयोजित होगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह परीक्षा में उपस्थित होने से पहले एक बार अधिसूचना को जरूर पढ़ लें। आयोग ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा केंद्रों और निर्देशों के विवरण के लिए अपने प्रवेश पत्र ध्यानपूर्वक देखें।

NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द होगा जारी, 1.28 लाख कैंडिडेट्स ने पास की परीक्षा

कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर के कुल 41 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन वेतन स्तर 7 के अंतर्गत ही होगा। इनका वेतनमान 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये प्रति माह के साथ स्वीकार्य भत्ते भी शामिल हैं।

पात्रता और मानदंड

आवेदकों के पास आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। 1 अगस्त, 2025 तक न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा श्रेणी के अनुसार अनारक्षित पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष है। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष और महिला) तथा अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष है। एससी और एसटी के लिए 42 साल है।