बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, आयोग ने इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा 18 नवंबर 2025 (मंगलवार) शाम को कर दी गई। रिजल्ट जारी किए जाने की जानकारी आयोग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी दी है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि खबर लिखे जाने के वक्त आयोग की वेबसाइट डाउन थी। ऐसे में उम्मीदवार थोड़ा धैर्य रखें और थोड़ी देर बाद रिजल्ट चेक करें।

14 हजार से अधिक कैंडिडेट देंगे मेन्स

बिहार में कुल 1298 रिक्त पदों के लिए 13 सितंबर 2025 को आयोजित हुई इस परीक्षा में कुल 14261 कैंडिडेट्स पास हो गए हैं। अब यह उम्मीदवार आगे मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे। यह परीक्षा राज्य के 37 जिलों में स्थित 912 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 4,71,012 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,16,762 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

कहां और कैसे करें चेक?

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Important Announcements सेक्शन में सबसे ऊपर रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिलेगा उसके सामने View/Download पर क्लिक करें।

अब नई विंडो में एक पीडीएफ फाइल ओपनी होगी उसमें अपना नाम ढूंढे।

इस पीडीएफ फाइल में उन्हीं कैंडिडेट्स का नाम होगा जो मेंस के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे।