बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं, लेकिन आयोग की वेबसाइट ने छात्रों को रूला दिया है। आयोग ने 6 सितंबर 2025 (शनिवार) को प्रवेश पत्र जारी कर दिए। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराए थे वह आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in और bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक यह दोनों ही साइट डाउन थी और छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पा रहे।
साइट हुई डाउन
बता दें कि बीपीएससी की इस परीक्षा के लिए 4 लाख 70 हजार 528 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ऐसे में वेबसाइट पर इतने बड़े पैमाने पर पड़ने वाले लोड की वजह से साइट क्रैश मानी जा रही है जिस वजह से छात्रों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं साइट क्रैश होने की वजह से छात्रों में नाराजगी है जो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। गुस्साए छात्रों ने सोशल मीडिया पर आयोग को जमकर खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है।
आयोग पर निकली छात्रों की भड़ास
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही पोस्ट में आयोग को किसी ने निकम्मा कहा तो किसी ने तंज कसते हुए लिखा, “ढंग की वेबसाइट तो बना लेते… पैसे नहीं हैं तो हम सब मिलकर चंदा दे देंगे।” कुछ यूजर्स फनी मीम भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- “इतना निकम्मा आयोग आज तक नहीं देखा था, रात को 12 बजे से लगा हूं कि कम से कम सेंटर का पता चले तो टिकट कराऊं लेकिन अभी तक पता नहीं चला।”
13 सितंबर को आयोजित होगी परीक्षा
बीपीएससी 71वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 13 सितंबर को सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक का होगा, लेकिन उम्मीदवारों को सेंटर पर कम से कम 1 घंटा पहले पहुंचना होगा। सेंटर पर एंट्री सुबह 9.30 बजे से शुरू हो जाएगी और 11 बजे तक एंट्री मिलेगी।