बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर को यानी 2 दिन बाद आयोजित होनी है। एडमिट कार्ड कुछ दिन पहले जारी कर दिया गया था। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं अगर उन्होंने अब तक प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है तो वह आज ही आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर उसे डाउनलोड कर लें। अभी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड का लिंक उपलब्ध है।
ग्रुप ए और बी लेवल पर भर्ती के लिए होगी परीक्षा
इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को बिहार लोक सेवा आयोग के दिशानिर्देशों के बारे में भी ध्यान से पढ़ लेना चाहिए क्योंकि अगर एग्जाम सेंटर पर आपने इन निर्देशों का पालन नहीं किया तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा शुक्रवार को एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप ए और बी अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित होगी।
परीक्षा के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश
परीक्षा के लिए जाने वाले कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है। सबसे अहम और जरूरी बात यही है। इसका ध्यान रखें। बिना एडमिट कार्ड के आपको सेंटर पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
इसके अलावा एक सरकारी पहचान पत्र और वैलिड फोटो आईडी प्रूफ भी साथ लाना होगा।
दिव्यांग/एसएपी उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर अपना मूल विकलांगता प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।
एग्जाम सेंटर पर कैंडिडेट ब्लू या ब्लैक बॉल पेन का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही सेंटर पर सिर्फ एनलॉग घड़ी की ही अनुमति होगी।
परीक्षा केंद्र परिसर में बैग या कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
4.50 लाख से अधिक कैंडिडेट देंगे परीक्षा!
बता दें कि 13 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा में करीब 4.83 लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित रह सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 2,035 रिक्तियां भरी जाएंगी। बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा राज्य भर के 945 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।