BPSC 70th CCE Mains Exam 2025 E Admit Card Out Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड से जुड़ी एक अहम अपडेट जारी की है। आयोग के मुताबिक, 25 अप्रैल से शुरू होने वाली इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए 12 अप्रैल को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

BPSC ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

आयोग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी उम्मीदवारों के लिए साझा की है। आयोग ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है, “एकीकृत 70वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में दिनांक-25.04.2025, 26.04.2025, 28.04.2025, 29.04.2025 एवं 30.04.2025 को सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक-12.04.2025 से अपना e-Admit Card बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in/candidate/login से डाउनलोड कर सकते है।

यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 कब जारी होगा ? पासिंग मार्क्स से लेकर स्कोरकार्ड तक यहां है लेटेस्ट अपडेट

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड

बीपीएससी 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही एक Log in विंडो नजर आएगी वहां ईमेल, मोबाइल नंबर और यूजरनेम के साथ-साथ पासवर्ड दर्ज कर Log in करें।

लॉग इन होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का एक लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

एडमिट कार्ड डाउनलोड होने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

मेन्स क्लियर करने के बाद इंटरव्यू देंगे कैंडिडेट्स

बता दें कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल के बीच निर्धारित सेंटर्स पर आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगा जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। इस परीक्षा में प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट ही उपस्थित होंगे और मेन्स पास करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू राउंड में जाएंगे। बता दें कि मेन्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 फरवरी 2025 से शुरू होकर 17 मार्च 2025 तक चली थी।