बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 25 अप्रैल से शुरू हो रही 70वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2025 को लेकर एक अहम निर्देश जारी किया है। दरअसल, आयोग ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि 26 अप्रैल को सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र की परीक्षा में कैंडिडेट्स साधारण कैलकुलेटर का प्रयोग कर पाएंगे। हालांकि 29 अप्रैल को होने वाली परीक्षा में कैलकुलेटर का प्रयोग वर्जित होगा। वहीं 30 अप्रैल को वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के वैकल्पिक विषय-गणित एवं सांख्यिकी की परीक्षा होगी, जिसमें उम्मीदवार Scientific Calculator का प्रयोग कर सकते हैं।

क्या कहा गया है आधिकारिक नोटिस में ?

आयोग ने अपने नोटिस में कहा है, “26 अप्रैल को सामान्य अध्ययन-प्रथम पत्र में उम्मीदवार साधारण कैलकुलेटर का प्रयोग कर सकते हैं परन्तु 29 अप्रैल को पहली शिफ्ट में होने वाली ऐच्छिक विषय की परीक्षा वस्तुनिष्ठ (Objective) होने के कारण किसी भी प्रकार के कैलकुलेटर का प्रयोग वर्जित होगा। दिनांक 30.04.20:25 को वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी के वैकल्पिक विषय-गणित एवं सांख्यिकी के उम्मीदवार उक्त परीक्षा में Scientific Calculator का प्रयोग कर सकते हैं।”

बीपीएससी नोटिस के अनुसार, कुछ उम्मीदवारों के फोटो और साइन या तो साफ नहीं हैं या फिर गायब हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 25 अप्रैल की परीक्षा में संबंधित परीक्षा केंद्र के अधीक्षक को एक प्रमाण दस्तावेज जमा करें। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अपना घोषणा पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को फॉर्म भरना होगा, निर्धारित स्थान पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित कलर फोटो चिपकानी होगी।

उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड में निर्दिष्ट स्थान के बगल में राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित एक रंगीन तस्वीर लगानी होगी, और दूसरी तस्वीर परीक्षा केंद्र पर अधीक्षक की उपस्थिति में एडमिट कार्ड पर चिपकानी होगी। उम्मीदवारों को सत्यापन के उद्देश्य से परीक्षा केंद्र पर अपना BPSC 70वीं CCE एडमिट कार्ड और एक आईडी प्रूफ ले जाना होगा।

उम्मीदवारों से प्राप्त सभी दस्तावेजों और विवरणों को अधीक्षक द्वारा सत्यापित करने के बाद उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। BPSC भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 2,035 रिक्तियों को भरना है। BPSC 70वीं CCE मेन्स 2025 परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली है।