BPSC 60th to 62nd Common Combined Main Competitive Examination Date Sheet: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा (60th to 62nd Common Combined Main Competitive Examination) कॉमन कम्बाइंड मेन कम्पिटिटिव परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। आयोग ने मेन परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा अप्रैल-मई 2018 में आयोजित होगी। 27 अप्रैल 2018 को सामान्य हिंदी का पेपर होगा। इसके बाद 28 अप्रैल 2018 को सामान्य अध्ययन का प्रथम पत्र और 29 अप्रैल 2018 को सामान्य अध्ययन का द्वितीय पत्र का पेपर आयोजित होगा। अंतिम पेपर वैकल्पिक विषय (जो उम्मीदवार ने आवेदन करते समय चुना होगा) 4 मई 2018 को आयोजित होगा।
परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिए निर्धारित किया गया है। परीक्षा एकल बैठक (वन सिटिंग) में पटना मुख्यालय के एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित होगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा प्रारम्भ होने की तिथि से एक सप्ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है बिहार लोक सेवा आयोग ने 60th to 62nd Common Combined Main Competitive Examination के लिए नोटिफिकेशन गत वर्ष सितंबर महीने में जारी किया था। इस परीक्षा के जरिए 642 रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यह परीक्षा दो चरणों में होती है। प्रारंभिक और मेंस। बता दें मेन परीक्षा के लिए आयोग ने ऑनलाइन एप्लिकेशन की अंतिम तिथि को 24 जनवरी 2018 से बढ़ाकर 12 फरवरी 2018 कर दिया था। प्रिलिमिनरी परीक्षा में कुल 8282 उम्मीदवारों ने क्वॉलिफाई की।
चलिए अब बताते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोडिंग प्रॉसेस। परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जारी होंगे। जारी होने पर आपको होम पेज पर “60th to 62nd Common Combined Main Competitive Examination Admit Cards” का लिंक दिखेगा। आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। मांगी गई डिटेल्स सब्मिट कर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें एडमिट कार्ड डाक के जरिए उम्मीदवारों को नहीं भेजे जाएंगे।
RRB Recruitment 2018: रेलवे का तोहफा! इन उम्मीदवारों को मिलेगा रिजर्वेशन
