फिल्मी सितारों की जिंदगी से जुड़ी बातें अक्सर हमारी उत्सुकता को बढ़ाती हैं। यह बात कम ही लोग जानते हैं कि मशहूर अभिनेताओं के बच्चे किस स्कूल में पढ़ते हैं? ज्यादातर अभिनेताओं ने अपने बच्चों का दाखिला धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में करवाया है। साल 2003 में इस स्कूल की स्थापना नीता अंबानी ने किया था। 7 मंजिलों वाला यह स्कूल बांद्रा इस्ट के बीकेसी कॉम्पलेक्स में स्थित है। इस स्कूल में एलकेजी से लेकर 10वीं तक की क्लास है। अब हम आपको बताते हैं कि किन-किन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हैं।

-शाहरुख खान के बेटे अबराम का एडमिशन इसी स्कूल में है।
आमिर खान के बेटे आजाद राव खान का दाखिला भी इसी स्कूल में है।
-ऋतिक रोशन के दोनों बेटे ऋहान और ऋदान इसी स्कूल में पढ़ते हैं।
-अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी अराध्या बच्चन का एडमिशन भी इसी स्कूल में है।
-सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम भी इसी स्कूल में जाते हैं।

इन सभी के अलावा मशहूर गायक सोनू निगम के बच्चे, चक्की पांडे की बेटी रायसा पांडे, अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बेटे कियान और लारा दत्ता की बेटी सायरा भूपत्ति भी इसी स्कूल में पढ़ती हैं। श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी इसी स्कूल से पढ़कर निकली हैं।लेकिन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल एडमिशन इतना आसान भी नहीं। स्कूल की एडमिशन फीस के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। यहां एलकेजी से लेकर 10वीं तक की क्लास है। जानकारी के मुताबिक स्कूल की सलाना फीस कुछ इस प्रकार है।

एलकेजी से 7वीं क्लास तक- 1 लाख 70 हजार रुपये
8वीं से 10वीं क्लास (ICSE बोर्ड) – 1 लाख 85 हजार रुपये
8वीं से 10वीं (IGCSE बोर्ड)- 4 लाख, 48 हजार रुपये है
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल में एमिशन की फीस करीब 24 लाख रुपया है।

यह है खासियत:
स्कूल की खासियत यह है कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। कला, मनोरंजन, स्पोर्ट्स समेत दूसरी एक्टिविटी को लेकर भी स्कूल में खास लैब बनाए गए हैं। देश के अलग-अलग स्कूलों की तुलना में यहां छात्र, शिक्षक का अनुपात भी काफी ज्यादा है। यानी हर एक बच्चे की पढ़ाई और उसपर विशेष ध्यान देने के लिए यहां शिक्षकों की कोई कमी नहीं है। कंप्यूटर और विज्ञान विषयों के लिए यहां बेहतरीन प्रयोगशालाएं हैं। स्कूल में योग्य डॉक्टरों और नर्सों वाला एक मेडिकल सेंटर भी है। स्कूल की लाइब्रेरी में 38200 किताबें हैं। पूरे कैंपस में वाईफाई की सुविधा, आधुनिक किचन और 2 डाइनिंग हॉल्स के साथ-साथ यहां एक शानदार कैफेटेरिया भी है।