Board Exam Results 2019: अधिकांश बोर्ड की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं और अब समय है परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने का। हर वर्ष लाखों की संख्या में अभ्यर्थी बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित होते है और अपने भविष्य को दिशा देते हैं। इस वर्ष बिहार बोर्ड ने सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। इसके साथ ही कर्नाटक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम भी जारी किये जा चुके हैं। जल्द ही यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, उत्तराखण्ड बोर्ड तथा देश के अन्य शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करेंगे। इन सबकी जानकारी हम आपको यहां देते रहेंगे। आपको यह भी बताते रहेंगे कि किस बोर्ड परीक्षा का परिणाम कब जारी होने वाला है।
कर्नाटक बोर्ड ने कल इंटरमीडिएट PUC परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। तेलंगाना बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे भी अगले सप्ताह तक जारी होने वाले हैं। तमिलनाडु बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट की तिथि भी आ चुकी है। झारखण्ड बोर्ड 8वीं के परिणाम जारी किये जा चुके हैं। छात्र तुरंत अपना परीक्षा परिणाम चेक करें।
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन तेलंगाना (TSBIE) द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रथम और द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम एक ही दिन जारी किया जाएगा। तेलंगाना बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, परिणाम 18 अप्रैल 2019 (गुरुवार) को घोषित किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, परिणाम सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे।
इस वर्ष बिहार बोर्ड ने सबसे जल्दी रिजल्ट जारी किये और ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ। बिहार बोर्ड 12वीं तथा 10वीं के परीक्षा परिणाम बोर्ड ने परीक्षा के एक माह के भीतर ही जारी कर दिये थे। इसके बाद अन्य बोर्ड ने भी रिजल्ट जारी कर दिये हैं।
यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट भी बहुत जल्द छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये जाने वाले हैं। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि बोर्ड इसी महीने के अंत तक 12वीं तथा 10वीं के रिजल्ट जारी कर देगा।
इस साल, लगभग 8.41 लाख छात्रों ने SSLC परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, जबकि PU II परीक्षा के लिए 6.73 लाख छात्रों ने। पिछले साल पीयू II परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किया गया था, जबकि SSLC का 7 मई 2019 को।
कर्नाटक PUC II सप्लीमेंटरी परीक्षाएं 7 से 18 जून 2019 के बीच आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने PUC II के नतीजे जारी कर दिये हैं और जो छात्र सप्लीमेंटरी परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।
deleting_message
deleting_message
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन तेलंगाना (TSBIE), 18 अप्रैल 2019 (गुरुवार) को प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों परीक्षाओं के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने की तिथि अभी सम्भावित है क्योंकि बोर्ड ने अभी तक परिणाम जारी होने की किसी आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है।
झारखंड बोर्ड के परिणाम के दौरान साल 2019 नें 80 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को A+ ग्रेड मिलेगा। 60, 70, 80 फीसदी लाने वाले को भी ए ग्रेड में रखा जाएगा। जबकि 45 से 60 फीसदी मार्क्स लाने वाले को B ग्रेड और 33-45 फीसदी के बीच अंक लाने वाले छात्रों C ग्रेड दिया जाएगा।
इस साल झारखंड बोर्ड की 8वीं की परीक्षा में 5.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित की गई थीं, जिसका रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया है।
deleting_message
यूपी बोर्ड जल्दी ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करेगा। हालांकि अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए इस संबंध में अहम जानकारी दी है। नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि बोर्ड इस महीने की आखिरी सप्ताह में रिजल्ट जारी कर देगा
बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन उत्तराखंड ने इस साल 10वीं की परीक्षा 2 मार्च 2019 से 25 मार्च 2019 के मध्य सफलता पूर्वक पूरी करायी थी और 12वीं की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 26 मार्च 2019 के बीच कराई गई थी.
पिछले वर्ष 12वीं में 78.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी। लड़कियों का पास प्रतिशत 82.83 फीसदी रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 75.3 प्रतिशत रहा था। 12वीं में 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ दिव्यांशी राज ने टॉप किया था।
उत्तराखंड में पिछले वर्ष 12वीं में 78.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी। लड़कियों का पास प्रतिशत 82.83 फीसदी रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 75.3 प्रतिशत रहा था। 12वीं में 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ दिव्यांशी राज ने टॉप किया था।
12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी थी। लड़कियों का पास प्रतिशत 82.83 फीसदी रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 75.3 प्रतिशत रहा था। 10वीं में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 68.96 और छात्राओं का प्रतिशत 80 रहा था।
पिछले वर्ष उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन 3 मार्च से लेकर 24 मार्च के बीच कराया गया था। पिछले वर्ष 10वीं में 74.57 प्रतिशत और 12वीं में 78.9 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
हर वर्ष उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानी यूबीएसई 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करता है। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 और उत्तराखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 का आयोजन मार्च, में कराया गया। हर वर्ष हाईस्कूल (10वीं) में करीब डेढ़ लाख तो इंटरमीडिएट में सवा लाख विद्यार्थी परीक्षा देते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की स्थापना 2001 में हुई थी। यह राज्य में माध्यमिक स्तर की शिक्षा की निगरानी करता है। उत्तराखंड बोर्ड की स्थापना से पहले बोर्ड परीक्षा का संचालन उत्तराखंड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद कराता था. जिसको 2008 में उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कर दिया गया। करीब 1,0000 से अधिक स्कूल इस बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। बता दें कि हर साल 3 लाख से अधिक विद्यार्थी उत्तराखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उपस्थित होते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम मई के महीने में जारी कर सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। कई छात्रों को रिजल्ट आने का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट घोषित होने के बाद आप इसे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
यूपी बोर्ड का परिणाम आने के बाद छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1 छात्रों को सबसे पहले upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाना होगा
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा
स्टेप 3: अब नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा
स्टेप 4: अब आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे
स्टेप 5: भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑफट ले पाएंगे
यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हुईं और 2 मार्च को समाप्त हुई थी।
छात्र यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के बाद इन दोनों वेबसाइट्स पर परिणाम चेक कर सकते हैं। upmsp.edu.in, upresults.nic.in
यूपी बोर्ड जल्दी ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी करेगा। हालांकि अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख तय नहीं हुई है लेकिन बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने एनडीटीवी से बातचीत करते हुए इस संबंध में अहम जानकारी दी है। नीना श्रीवास्तव ने कहा है कि बोर्ड इस महीने की आखिरी सप्ताह में रिजल्ट जारी कर देगा
तेलंगाना बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट 18 अप्रैल को जारी हो सकते हैं। कॉपी जांचने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है और बोर्ड जल्द ही परीक्षा के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है।
इस वर्ष झारखण्ड बोर्ड 8वीं की परीक्षा में 5.56 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुका है। छात्र तुरंत अपना रिजल्ट चेक करें।
झारखण्ड बोर्ड 8वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हो चुके हैं। छात्र jac.nic.in, jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in तथा jharresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
झारखण्ड बोर्ड 8वीं के परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित हो चुके हैं। छात्र तुरंत https://jacresultonline.com/jac8/ को अपने एड्रेस बार में पेस्ट करें और अपना रिजल्ट चेक करें।
इतने छात्र परीक्षा में पास हुए
कुल: 4,12,587
डिस्टिंक्शन: 54,823
फर्स्ट क्लास: 2,27,301
सेकण्ड क्लास: 80,357
थर्ड क्लास: 52,106
कर्नाटक बोर्ड इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - kar.nic.in, karresults.nic.in और pue.kar.nic.in पर विजिट करके चेक कर सकते हैं। ज्यादा ट्रेफिक के कारण अगर वेबसाइट रिस्पांस नहीं कर रही है तो examresults.net/karnataka पर जाकर भी आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
झारखण्ड बोर्ड 8वीं के रिजल्ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की संभवना है। JAC 9वीं के परीक्षा परिणाम पहले ही जारी किये जा चुके हैं। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होंगे।
कर्नाटक बोर्ड पीयूसी 2 के जारी परिणाम के अनुसार कुल 80 कॉलेज ऐसे हैं जिनमें कोई छात्र फेल नहीं हुआ है। इन कॉलेजों का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। इनमें 15 कॉलेज सरकारी भी हैं। इन कॉलेजों में जितने छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, वे सभी पास हुए हैं।
पीयूसी II के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर 15 अप्रैल को सुबह 12 बजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइटों- kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कॉलेज आज 16 अप्रैल को परिणाम प्रकाशित करेंगे।
झारखण्ड बोर्ड 9वीं के परीक्षा परिणाम 11 अप्रैल को जारी हो चुके हैं। बोर्ड 11वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम अगले माह जारी करने वाला है। छात्रों को झारखण्ड बोर्ड 8वीं की परीक्षा के परिणाम का भी इंतजार है जो जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।
बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन तेलंगाना (TSBIE), 18 अप्रैल 2019 (गुरुवार) को प्रथम और द्वितीय वर्ष दोनों परीक्षाओं के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है। बोर्ड ने अभी तक परिणाम जारी होने की किसी आधिकारिक तिथि की घोषणा नहीं की है। ऐसे में सूत्रों से प्राप्त ये तिथि अभी सम्भावित ही है।
बिहार बोर्ड ने इस वर्ष सबसे पहले बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी किये हैं। यह ऐसा पहला मौका है जब बिहार बोर्ड के रिजल्ट सबसे पहले जारी हुए हों। बिहार शिक्षा बोर्ड ने 12वीं तथा 10वीं, दोनो परीक्षाओं के परिणाम परीक्षा के एक माह के भीतर ही जारी कर दिये।
तमिलनाडु उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (एचएसई) का परिणाम 19 अप्रैल 2019 को जारी होगा। एक आधिकारिक नोटिस में, तमिलनाडु बोर्ड ने यह कहा है कि यह शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे HSE परीक्षा के परिणाम घोषित किये जाएंगे।