Bihar Board BSEB 10th Result 2018, http://www.biharboard.ac.in, बिहार बोर्ड मैट्रिक 10वीं रिजल्ट 2018: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिए गए हैं। 17 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार आज खत्म हो गया है। 10वीं के नतीजे 20 जून को जारी होने थे लेकिन मैट्रिक परीक्षा की 42 हजार से अधिक उत्तरपुस्तिकाएं गायब होने के बाद नतीजे की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा। इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 68.89% है। पिछले साल की तुलना में यह 18.77 फीसदी अधिक है। Bihar Board के चेयरमैन आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने प्रेस वार्ता में नतीजे जारी किए। 10वीं की परीक्षा में इस साल लगभग 17,58,757 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख से ज्यादा ने परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा पास करने वाले 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स में से 6,67,505 लड़के और 5,44,112 लड़कियां हैं।

Bihar Board 10th Result 2018 LIVE

स्टूडेंट्स Bihar 10th Result 2018, The Bihar 10th Result 2018, BSEB 10th Result 2018 आप Bihar School Examination Board की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। नतीजे देखने के लिए लॉगइन करें http://www.biharboardonline.bihar.gov.in और http://www.bsebssresult.com/bseb/ पर। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10th Result 2018, The Bihar 10th Result 2018, BSEB 10th Result 2018 सुबह 11:30 बजे जारी होंगे। ऑनलाइन नतीजे आप bihar.indiaresults.com और examresults.net पर भी चेक कर सकते हैं।वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर सबमिट करें। नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे। डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।

Bihar Board BSEB 10th Result 2018 Declared: Check Marks at www.biharboard.ac.in, www.indiaresults.com, www.biharboardonline.bihar.gov.in

JAC 12th Arts Result 2018: झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12वीं आर्ट्स के नतीजे, jharresults.nic.in पर करें चेक

Live Blog

Bihar Board 10th Result 2018 LIVE: BSEB declared Class 10th Result 2018 at www.biharboard.ac.in. Follow our live coverage in ENGLISH

Highlights

    11:34 (IST)27 Jun 2018
    Bihar Board BSEB 12th Results 2018: जानिए टॉपर कल्पना कुमारी के बारे में

    कल्पना कुमारी इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा की टॉपर हैं। लेकिन यह उनकी एक लौती उपलब्धि नहीं है। कल्पना ने NEET UG 2018 परीक्षा में भी ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। इसके अलावा AIIMS MBBS 2018 Entrance Exam में भी उन्होंने ऑल इंडिया 72वीं रैंक हासिल की है। AIIMS MBBS 2018 Entrance Exam में उनका परसेंटाइल 99.98 रहा।

    11:05 (IST)27 Jun 2018
    Bihar Board BSEB 10th Results 2018: indiaresults.com पर देखें रिजल्ट

    रिजल्ट आप indiaresults.com पर देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट http://www.biharboardonline.in और http://www.biharboard.ac.in पर 'Service Unavailable HTTP Error 503. The service is unavailable.' है। ऐसे में indiaresults.com पर जाएं और अपने रिजल्ट्स देखें।

    10:27 (IST)27 Jun 2018
    Bihar Board BSEB 10th Results 2018: http://www.biharboardonline.in और http://www.biharboard.ac.in पर Service Unavailable

    रिजल्ट्स ऑफिशियल वेबसाइट http://www.biharboardonline.in और http://www.biharboard.ac.in पर जारी किए गए हैं। लेकिन तकनीकी खराबी के कारण वेबसाइट खुल नहीं रही है। दोनों वेबसाइट्स पर अभी भी 'Service Unavailable HTTP Error 503. The service is unavailable.' दिखा रहा है। ऐसे में स्टूडेंट्स परेशान न हों। अपने रिजल्ट्स आप थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com पर देख सकते हैं।

    09:55 (IST)27 Jun 2018
    JAC 12th Arts Results: झारखंड 12वीं आर्ट्स के नतीजे

    जानकारी के लिए आपको बता दें कि झारखंड बोर्ड आज यानी 27 जून को 12वीं आर्ट्स परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। साइंस और कॉमर्स और 10वीं के नतीजे JAC पहले ही जारी कर चुका है।  झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 8 से 27 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थीं। लगभग 3.17 लाख 12वीं आर्ट्स के स्टूडेंट्स को नतीजों का इंतजार है जो आज खत्म हो जाएगा। jac.ac.in और jharresults.nic.in पर आप रिजल्ट देख सकते हैं।

    09:21 (IST)27 Jun 2018
    अभी भी नहीं खुल रही बिहार बोर्ड की वेबसाइट

    बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardonline.in में मंगलवार को भी दिक्कत आ रही थी और अभी भी यह वेबसाइट खुल नहीं रही है। 

    09:05 (IST)27 Jun 2018
    1.23 लाख लड़के फर्स्ट डिविजन पास

    परीक्षा पास करने वाले 6,67,505 लड़कों में से 1.23 लाख पहली डिविजन से पास हुए हैं। 3.67 लाख दूसरी डिविजन से पास हुए। वहीं तीसरी डिविजन में पास होने वाले लड़कों की संख्या लगभग 1.75 लाख है।

    08:39 (IST)27 Jun 2018
    शिक्षा मंत्री ने की मुख्यमंत्री की तारीफ

    शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा कि टॉप करने वाली ज्यादातर लड़कियां हैं। उन्होंने लड़कियों की सफलता को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की तरफ से लड़कियों की शिक्षा को लेकर जो योजनाएं चलाई जा रहीं हैं, उसके कारण लड़कियों में पढ़ने की भावना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि बिहार में योजनाओं के जरिए लड़कियों को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है और ये रिजल्ट उसी का परिणाम है।

    08:12 (IST)27 Jun 2018
    शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

    परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने कहा, "इस बार का परिणाम बहुत अच्छा रहा है।" मंत्री ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस बार छात्राओं ने जबरदस्त सफलता पाई है जो खुशी की बात है। उन्होंने सभी सफल छात्रों को अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं दीं और असफल छात्रों को और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।

    07:39 (IST)27 Jun 2018
    पहले 20 जून को जारी होने थे परिणाम

    समिति ने पूर्व में 20 जून को ही परीक्षा परिणाम जारी करने की घोषणा की थी, लेकिन गोपालगंज मूल्यांकन केंद्र से 42 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो जाने के बाद परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि बढ़ा दी गई।

    07:19 (IST)27 Jun 2018
    21 से 28 फरवरी के बीच हुई थी परीक्षा

    बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष 21 से 28 फरवरी के बीच आयोजित की गई इस परीक्षा में करीब 17़ 70 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें आठ लाख 91 हजार 243 छात्र और आठ लाख 78 हजार 794 छात्राएं शामिल थीं।

    05:24 (IST)27 Jun 2018
    28 जून से लिए जाएंगे स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट के लिए आवेदन

    बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे पिछली बार से 18फीसदी बेहतर रहे हैं। इस साल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए आवेदन 28 जून से स्वीकार किए जाएंगे। 

    21:10 (IST)26 Jun 2018
    ऐसा रहा रिजल्ट

    इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 68.89% है। पिछले साल की तुलना में यह 18.77 फीसदी अधिक है। Bihar Board के चेयरमैन आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने प्रेस वार्ता में नतीजे जारी किए। 10वीं की परीक्षा में इस साल लगभग 17,58,757 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख से ज्यादा ने परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा पास करने वाले 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स में से 6,67,505 लड़के और 5,44,112 लड़कियां हैं।

    20:57 (IST)26 Jun 2018
    17,58,757 स्टूडेंट्स हुए शामिल

    10वीं की परीक्षा में इस साल लगभग 17,58,757 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख से ज्यादा ने परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा पास करने वाले 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स में से 6,67,505 लड़के और 5,44,112 लड़कियां हैं।

    20:30 (IST)26 Jun 2018
    सिमुलतला ने फिर मारी बाजी

    टॉपर प्रेरणा राज सिमुलतला स्कूल की छात्रा हैं । प्रज्ञा और शिखा दूसरे स्थान पर रहे हैं। टॉप 10 में 23 बच्चे शामिल हैं। 23 में से 16 बच्चे सिमुलतला के विद्यार्थी हैं। टॉपर्स लिस्ट में तीसरे स्थान पर अनुप्रिया कुमारी हैं, जो कि जमुई सिमुलतला स्कूल की ही हैं। बिहार के जमुई जिले में है सिमुलतला स्‍कूल। इसे 'मिनी शिमला' भी कहा जाता है। यहां घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बना है।

    20:14 (IST)26 Jun 2018
    रिजल्ट का लब्बोलुआब

    इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 68.89% है। पिछले साल की तुलना में यह 18.77 फीसदी अधिक है। Bihar Board के चेयरमैन आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने प्रेस वार्ता में नतीजे जारी किए। 10वीं की परीक्षा में इस साल लगभग 17,58,757 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख से ज्यादा ने परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा पास करने वाले 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स में से 6,67,505 लड़के और 5,44,112 लड़कियां हैं।

    20:01 (IST)26 Jun 2018
    28 जून से कर सकते हैं स्क्रूटनी के लिए आवेदन

    सभी छात्र जो स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं, 28 जून से आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.gov.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

    19:52 (IST)26 Jun 2018
    कुछ यूं रहा रिजल्ट

    10वीं परीक्षा पास करने वाले 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स में से 6,67,505 लड़के और 5,44,112 लड़कियां हैं। 10वीं की परीक्षा इस साल लगभग 17,58,757 स्टूडेंट्स ने दी थी।

    19:39 (IST)26 Jun 2018
    परेशान हो रहे छात्र

    बिहार बोर्ड की ये दोनों वेबसाइट्स (biharboard.ac.in और biharboardonline.gov.in.) ठप पड़ी हैं। इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट सर्च करने पर एरर दिखाई दे रहा है। ऐसे में दुविधा ये है कि छात्र अपना रिजल्ट कैसे देखें।

    19:25 (IST)26 Jun 2018
    ठप हुई वेबसाइट

    रिजल्ट आने के बाद जिन आधिकारिक वेबसाइट्स (biharboard.ac.in और biharboardonline.gov.in.) पर रिजल्ट दिखाई देने थे उन पर करीब 3 घंटे बाद भी रिजल्ट दिखाई नहीं दे रहे हैं।

    19:15 (IST)26 Jun 2018
    'मिनी शिमला' ने मारी बाजी

    टॉपर्स लिस्ट में तीसरे स्थान पर अनुप्रिया कुमारी हैं, जो कि जमुई सिमुलतला स्कूल की ही हैं। बिहार के जमुई जिले में है सिमुलतला स्‍कूल। इसे 'मिनी शिमला' भी कहा जाता है। यहां घने जंगलों और पहाड़ियों के बीच बना है।

    19:06 (IST)26 Jun 2018
    1.23 लाख लड़कों ने फर्स्ट डिविजन पास

    परीक्षा पास करने वाले 6,67,505 लड़कों में से 1.23 लाख पहली डिविजन से पास हुए हैं। 3.67 लाख दूसरी डिविजन से पास हुए। वहीं तीसरी डिविजन में पास होने वाले लड़कों की संख्या लगभग 1.75 लाख है।

    18:44 (IST)26 Jun 2018
    प्रज्ञा और शिखा दूसरे स्थान पर

    टॉपर प्रेरणा राज सिमुलतला स्कूल की छात्रा हैं । प्रज्ञा और शिखा दूसरे स्थान पर रहे हैं। टॉप 10 में 23 बच्चे शामिल हैं। 23 में से 16 बच्चे सिमुलतला के विद्यार्थी हैं।

    18:34 (IST)26 Jun 2018
    28 जून से शुरू होगी स्क्रूटनी की प्रक्रिया

    स्क्रूनिटी के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू की जाएगी और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए भी उम्मीदवार 28 जून से अप्लाई कर सकेंगे।

    18:26 (IST)26 Jun 2018
    प्रेरणा राज बनीं टॉपर

    बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में प्रेरणा राज ने टॉप किया। उन्हें 91% मार्क्स मिले हैं। प्रेरणा सिमुलतला विद्यालय की हैं।

    18:14 (IST)26 Jun 2018
    BSEB 10th result 2018: 1.23 लाख लड़कों ने हासिल की पहली डिविजन

    परीक्षा पास करने वाले 6,67,505 लड़कों में से 1.23 लाख पहली डिविजन से पास हुए हैं। 3.67 लाख दूसरी डिविजन से पास हुए। वहीं तीसरी डिविजन में पास होने वाले लड़कों की संख्या लगभग 1.75 लाख है।

    18:02 (IST)26 Jun 2018
    जानिए पूरी डिटेल्स

    इस साल 10वीं का पास प्रतिशत 68.89% है। पिछले साल की तुलना में यह 18.77 फीसदी अधिक है। Bihar Board के चेयरमैन आनंद किशोर और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने प्रेस वार्ता में नतीजे जारी किए। 10वीं की परीक्षा में इस साल लगभग 17,58,757 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख से ज्यादा ने परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा पास करने वाले 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स में से 6,67,505 लड़के और 5,44,112 लड़कियां हैं।

    17:52 (IST)26 Jun 2018
    BSEB 10th result 2018: लड़के-लड़कियों का रिजल्ट

    10वीं परीक्षा पास करने वाले 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स में से 6,67,505 लड़के और 5,44,112 लड़कियां हैं। 10वीं की परीक्षा इस साल लगभग 17,58,757 स्टूडेंट्स ने दी थी।

    17:50 (IST)26 Jun 2018
    BSEB 10th result 2018: 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पास


    10वीं की परीक्षा में इस साल लगभग 17,58,757 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 12 लाख से ज्यादा ने परीक्षा पास कर ली है। इस वर्ष 10वीं का ओवर ऑल पासिंग परसेंटेज 68.89% रहा।

    17:43 (IST)26 Jun 2018
    Bihar Board 10th Result 2018, 5,44,112, लड़कियां हुईं पास

    इस साल 6,67,505 लड़के औरइस साल 6,67,505 लड़के और 5,44,112 लड़कियां पास हुई हैं। इस साल कुल 17,58,757 ने एग्जाम दिए थे। इनमें से 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं।लड़कियां पास हुई हैं। इस साल कुल 17,58,757 ने एग्जाम दिए थे। इनमें से 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

    17:42 (IST)26 Jun 2018
    Bihar Board 10th Result 2018, 1.23 लाख लड़कों की फर्स्ट डिवीजन

    इस बार 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 1.23 लाख लड़कों की फर्स्ट डिवीजन आई है। वहीं 65,779 लड़कियों की फर्स्ट डिवीजन आई है। इसके अलावा 3.67 लाख लड़कों और 2.95 लाख लड़कियों की सेकंड डिवीजन आई है। थर्ड डिवीजन पाने वालों में 1.75 लाख लड़के और 1.81 लाख लड़कियां शामिल हैं। वहीं 1304 स्टूडेंट्स की कंपार्टमेंट आई है।

    17:31 (IST)26 Jun 2018
    BSEB 10th result 2018, 12 लाख से ज्यादा हुए पास

    परीक्षा के लिए उपस्थित हुए 17,58,757 छात्रों में से 12 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है।

    17:27 (IST)26 Jun 2018
    Bihar Board BSEB 10th Result 2018, 42,000 कॉपियों पर बैठक जल्द

    बीएसईबी के चेयरमैन आनंद कुमार ने कहा, "बिहार बोर्ड जल्द ही 42,000 प्रतियों की जांच प्रक्रिया का फैसला करने के लिए एक बैठक आयोजित करेगा। छात्रों को चिंता करने की कोई बात नहीं है।"

    17:24 (IST)26 Jun 2018
    Bihar Board BSEB 10th Result 2018, 28 से करें आवेदन

    सभी छात्र जो सफलतापूर्वक परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, कक्षा 10 की परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं जो जुलाई के महीने में आयोजित की जाएगी। कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम भी जुलाई महीने में घोषित किए जाएंगे। छात्र 28 जून से आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    17:20 (IST)26 Jun 2018
    Bihar Board 10th Result 2018, 28 जून से कर सकते हैं स्क्रूटनी के लिए आवेदन

    सभी छात्र जो स्क्रूटनी प्रक्रिया के लिए आवेदन करना चाहते हैं, 28 जून से आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in और biharboardonline.gov.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

    17:18 (IST)26 Jun 2018
    Bihar Board Class 10 Result 2018, SMS से ऐसे करें चेक

    Bihar Board BSEB 10th Result 2018: इसके अलावा नतीजे आप एसएमएस से भी चेक कर सकते हैं। मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें – BSEB10<space>ROLLNUMBER – और इसे 56263 नंबर पर सेंड करें। नतीजे फोन पर मिल जाएंगे।

    17:12 (IST)26 Jun 2018
    BSEB 10th results Board, ये हैं टॉपर

    इस साल प्रेरणा राज ने टॉप किया है। प्रेरणा के 457 नंबर आए हैं। प्रेरणा के 91.4 फीसदी नंबर आए हैं। वहीं सेकंड नंबर पर प्रज्ञा और शिखा कुमारी रही हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अनुप्रिया कुमारी रहीं। अनुप्रिया के 452 नंबर आए हैं।

    17:02 (IST)26 Jun 2018
    BSEB 10th results Board, 18.77 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए

    बिहार बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। साल 2017 की तुलना में इस बार 18.77 फीसदी ज्यादा स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल 68.8 9% छात्रों ने परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है। पिछले साल का पासिंग परसेंटेज 50.12 फीसदी था।

    16:56 (IST)26 Jun 2018
    BSEB 10th results Board, 68.89 फीसदी पास

    बिहार बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं। इस वर्ष 68.89% छात्रों ने परीक्षा सफलतापूर्वक पास कर ली है।  पिछले साल बिहार बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट 50.12 फीसदी रहा था। 

    16:52 (IST)26 Jun 2018
    BSEB 10th Result 2018, मोबाइल ऐप से चेक करें रिजल्ट

    इसके अलावा स्टूडेंट्स मोबाइल ऐप पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मोबाइल ऐप से रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स गूगल प्ले स्टोर में जाकर रिजल्ट देखने का कोई ऐप डाउनलोड कर लें इसके बाद उसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

    16:35 (IST)26 Jun 2018
    BSEB 10th Result 2018, ऐसे चेक करें रिजल्ट

    BSEB कक्षा 10 परीक्षा के लिए उपस्थित 17 लाख से ज्यादा छात्र अपना रिजल्ट निजी वेबसाइट, indiaresults.com के माध्यम से देख सकते हैं। अपने मैट्रिक परीक्षा अंक देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपना रोल कार्ड तैयार रखना होगा। वे अपने रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करके इसे एक्सेस कर सकते हैं।