BSSC Admit Card 2018, Bihar BSSC Inter Level Admit Card 2018: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने साल 2014 मेें जारी की गई 10+2 स्तर की भर्तियों की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। बीएसएससी नोटिफिकेशन जारी होने के चार साल बाद ये परीक्षा आयोजित करवा रहा है। (विज्ञापन संख्या:06060114) इंटरस्तर की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन आगामी 8,9 और 10 दिसंबर 2018 को होगा। ये परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी।

परीक्षा से पहले, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट (bssc.bih.nic.in.) पर लिंक जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवार, जिन्होंने इस परीक्षा के लिए साल 2014 में आवेदन किया था, अब बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (bssc.bih.nic.in) के ​जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं, ऐसी स्थिति में भी आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। इस स्थिति में आप अपनी निजी जानकारियां जैसे नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि डालकर अपना प्रवेशपत्र हासि​ल कर सकते हैं।

10+2 स्तर की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का चरणबद्ध तरीका

1) बिहार कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://bssc.bih.nic.in) पर लॉन आॅन करें।
2) होम पेज पर, “BSSC 10+2 Recruitment Posts Admit Card” इस लिंक को क्लिक करें।
3) अभ्यर्थी की कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉग इन पेज खुल जाएगा।
4) अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड/जन्मतिथि और वेरिफिकेशन कोड दर्ज करें।
5) इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
6) अंकित की गई सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें।
7) डाउनलोड करें और “बिहार कर्मचारी चयन आयोग की 10+2 स्तर की भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र” डाउनलोड करें।

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटरमीडिएट स्तर की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा सुबह और दोपहर की दो पा​लियों में आयोजित की जाएगी। सुबह के सत्र के लिए परीक्षा​र्थी को सुबह 7.30 बजे परीक्षा केंद्र पहुंचाना होगा। जबकि दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने का समय दोपहर 12 बजे का होगा।