कोरोना वायरस की वजह से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान लंबे समय से बंद चल रहे हैं। अब नए साल से बिहार में शिक्षण संस्थान फिर से खोले जा रहे हैं। इसके लिए बिहार शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपति, जिला मजिस्ट्रेट और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया। इस निर्देश के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए 4 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल खुलने के बाद भी सिर्फ 50 प्रतिशत छात्र ही आ सकेंगे। सभी उच्च शिक्षण संस्थानों, निजी कोचिंग सेंटरों और इंजीनियरिंग कॉलेजों को इस निर्देश का पालन करने के लिए कहा गया है।

बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के प्रधान सचिव संजय कुमार ने 24 दिसंबर को एक आदेश जारी किया जिसके अनुसार इन कक्षाओं को खोलने के दौरान कोविड नियमों का पालन करना होगा। छात्रों को 6 फिट की दूरी पर बैठना होगा। उन्होंने कहा कि स्थिति की समीक्षा करने के बाद 18 जनवरी से जूनियर क्लास को भी खोल दिया जाएगा।

स्कूल में एक दिन में आधे स्टूडेंट्स को बुलाया जाएगा और बाकी आधे स्टूडेंट्स को दूसरे दिन। इस दौरान छात्रों को मास्क पहनना और सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य होगा। सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को दो मास्क दिए जाएंगे साथ ही टीचरों को कोरोना संक्रमण के बचाव के तरीकों के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

वहीं सभी कोचिंग संस्थानों को नियमित अंतराल पर संबंधित डीएम को कोविड-रोकथाम एसओपी की एक अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। बिहार में उच्च कक्षाओं के लिए लगभग 6,000 सरकारी स्कूल और कॉलेज हैं।