BSEB Bihar Sakshamta Result 2024 Declared: बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित हो चुका है। कक्षा 9 और 10वीं का परिणाम देखने के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डायरेक्ट लिंक के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वे डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए आपको अपनी डिटेल दर्ज करन होगी। जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में सफल हुए थे वे आगे की प्रक्रिया यानी इंटरव्यू में भाग ले सकेंगे। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए bsebsakshamta.com पर जाएं। आपको यहां आपको अपनी डिटेल दर्ज करनी होगी। इसके लिए आपके पास आपका रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर होना चाहिए।
98 प्रतिशत शिक्षकों ने पाई सफलता
बता दें कि 9वीं एवं 10वीं की परीक्षा में लगभग 20842 शिक्षक शामिल हुए थे। यह परीक्षा 26 फरवरी से लेकर 6 मार्च 2024 तक हुई थी। इसमें 98 प्रतिशत शिक्षकों ने सफलता पाई थी। वहीं फेल होने वाले शिक्षकों की संख्या 488 है। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। वहां बिहार सक्षमता परीक्षा रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। उस पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर सबमिट करें। अब अपना रोल नंबर एवं रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर लॉगिन करें। रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे आप डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
इससे पहले बीएसईबी की तरफ से कक्षा 1 से लेकर 5 तक का रिजल्ट जारी किया गया था। 5वीं तक की परीक्षा में 93.39 प्रतिशत शिक्षकों ने सफलता हांसिल की थी। परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई होंगे। इसके बाद ही कैंडिडेट्स की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। सफल उम्मीदवारों को स्कूलों में शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाएगा।