बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल की भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा इसी साल दिसंबर में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) ने 2 सितंबर 2025 (मंगलवार) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर एक नोटिस जारी कर यह बताया कि ड्राइवर कांस्टेबल के कुल 4361 रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा इसी साल दिसंबर में आयोजित की जा सकती है। इसका विस्तृत शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
बिहार पुलिस में ड्राइवर कांस्टेबल के लिए निकली इस भर्ती के तहत जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह इस लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। इससे पहले पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र परीक्षा से 7-8 दिन पहले जारी किया जाएगा। बता दें कि एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र, परीक्षा समय, रिपोर्टिंग समय और अन्य निर्देश मिलेंगे।
21 जुलाई से शुरू हुई थी आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि बिहार पुलिस की इस भर्ती के लिए अधिसूचना 17 जुलाई को जारी हुई थी। कुल 4361 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई को शुरू हुई थी जो कि 20 अगस्त तक चली थी। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवार सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। इसके बाद लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट में शामिल होंगे। फिजिकल टेस्ट के बाद ड्राइविंग स्किल टेस्ट होगा। आखिर में उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा।
19838 रिक्तियों का फिजिकल टेस्ट भी दिसंबर में
केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) ने कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट का आयोजन भी दिसंबर में कराने की जानकारी दी है। बोर्ड ने एक अन्य अधिसूचना में कहा है कि कुल 19838 रिक्तियों के लिए 16 जुलाई से 3 अगस्त के बीच आयोजित हुई लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें फिजिकल टेस्ट में शामिल होना होगा और यह परीक्षा दिसंबर माह में ही आयोजित कराई जाएगी।