बिहार पुलिस में 9 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा बीते 15 और 22 अक्टूबर को हुई थी। उम्मीदवारों को अब नतीजों का इंतजार है जिनकी घोषणा दिसंबर महीने में हो सकती है। हिंदुस्तान अखबर की खबर के मुताबिक नतीजों की घोषणा दिसंबर महीने में ही हो सकती है। बता दें कुल 9900 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए परीक्षा 15 और 22 अक्टूबर, 2017 को हुई थी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी बीते सितंबर महीने में जारी किए गए थे। भर्ती की अधिसूचना जुलाई 2017 में जारी की गई थी। परीक्षा हुए लगभग दो महीने पूरे हो चुके हैं और उम्मीदवारों को अब नतीजों की घोषणा का इंतजार है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा।
पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी जो कि अब पूर्ण हो चुकी है। वहीं दूसरे चरण में फिजिकल और मेडिकल टेस्ट्स होंगे। लिखित परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 100 में से न्यूनतम 30 मार्क्स हासिल करना अनिवार्य है। दूसरे चरण में 100 मार्क्स के फिजिकल इवैलुएशन टेस्ट (PET) होगा। फिजिकल इवैलुएशन टेस्ट में रेस, शॉट पुट, हाई जम्प राउंड कम्पटीशन होंगे। फाइनल मेरिट लिस्ट (PET) के आधार पर तैयार होगी। अनुमान है कि दिसंबर महीने के अंत तक परिणाम जारी हो सकते हैं। नतीजे जारी होने पर आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
Step 1: वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर जाएं
Step 2: नतीजे जारी होने पर होम पेज पर ही आपको रिजल्ट नोटिफिकेशन नजर आ जाएगा
Step 3: उस पर क्लिक करें
Step 4: अपनी डीटेल्स भरें, सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 5: आपका रिजल्ट खुल जाएगा