बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज, 26 नवंबर 2025 को बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। अब इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों secondary.biharboardonline.com और results.deledbihar.in पर चेक कर सकेंगे।
कब हुई थी परीक्षा?
बिहार डीएलएड की लिखित परीक्षा 26 अगस्त से 27 सितंबर 2025 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर CBT मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा की आंसर की 11 अक्टूबर को जारी की गई थी, जबकि आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 थी।
Bihar DElEd Result 2025: कैसे चेक करें बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 ?
रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना परिणाम देख सकते हैं।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट results.deledbihar.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध Bihar DElEd Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नया पेज खुलने पर अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें।
स्टेप 4. सबमिट पर क्लिक करें, परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
स्टेप 5. रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: सफल उम्मीदवारों के लिए जारी हुई ये जानकारी।
बीएसईबी ने बिहार डीएलएड एंट्रेंस एग्जाम 2025 में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए OFSS के ज़रिए एडमिशन प्रोसेस की डिटेल्स जारी कर दी हैं।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी अहम जानकारी
एडमिशन शेड्यूल की घोषणा करते हुए, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार बोर्ड के ज़रिए 306 DElEd ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक लिए जाएंगे, कैंडिडेट इस दौरान अपने पसंदीदा कॉलेज चुन सकेंगे, और उनकी पसंद और मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाएंगे।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: बिहार डीएलएड एंट्रेंस में कितने अभ्यर्थी हुए सफल ?
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें कुल 3,23,313 कैंडिडेट ने एग्जाम दिया था और इनमें से 2,55,468 अभ्यर्थी क्वालिफाई हुए हैं, जिसका कुल पास प्रतिशत 79.02% रहा है।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: क्या है बिहार डीएलएड की भूमिका ?
DElEd जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन हर साल बिहार में सरकारी और प्राइवेट टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (DElEd) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। यह एग्जाम एलिमेंट्री टीचिंग वर्कफोर्स में आने से पहले प्रोफेशनल ट्रेनिंग लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक गेटवे का काम करता है।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: सफल उम्मीदवारों को मिलेगी यह जानकारी
बिहार डीएलएल परीक्षा 2025 में सफल हुए कैंडिडेट्स को अगले स्टेप्स के बारे में बताया जाएगा, जिसमें चॉइस-फिलिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नॉर्म्स और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के अलॉटमेंट का शेड्यूल शामिल है। बोर्ड से डिटेल्ड गाइडलाइंस, एडमिशन कैलेंडर और कट-ऑफ ट्रेंड्स जारी करने की उम्मीद है।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 के साथ मिलेगी अन्य जानकारी
बोर्ड सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 सहित कमिटी द्वारा आयोजित दूसरी परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने की तारीखों के बारे में भी जानकारी शेयर करेगा। रिजल्ट के अलावा, ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (OFSS) के माध्यम से विभिन्न DElEd ट्रेनिंग संस्थानों में एडमिशन प्रोसेस के बारे में भी डिटेल में जानकारी दी जाएगी।
Bihar DElEd Result 2025: कितने अभ्यर्थियों ने दी थी बिहार डीएलएड परीक्षा 2025
इस साल बिहार डीएलएड परीक्षा 2025 में कुल 3,23,313 अभ्यर्थियों अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।
Bihar DElEd Result 2025: बिहार बीएलएड रिजल्ट 2025 का डायरेक्ट लिंक
बीएसईबी ने आज, यानी 26 नवंबर को बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है, जिसे चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
Bihar DElEd Result 2025 Direct Link
रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार बीएलएड रिजल्ट 2025 को बोर्ड अध्यक्ष आनंन किशोर जारी करेंगे और रिजल्ट जारी किए जाने के कुछ ही देर बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।
Bihar DElEd Result 2025: बिहार डीएलएड स्कोरकार्ड में चेक करें यह डिटेल
बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, जब उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करेंगे, उसमें उन्हें नीचे दी गई जानकारी की जांच करनी होगी।
1. उम्मीदवार का का नाम
2. परीक्षा की तारीख
3. रोल नंबर
4. रजिस्ट्रेशन नंबर
5. डीएलएड परीक्षा में प्राप्त हुए अंक
6. न्यूनतम उत्तीर्ण अंक
7. प्राप्त रैंक
Bihar DElEd Result 2025: कैसे चेक करें बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 ?
बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना परिणाम देख सकते हैं।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध Bihar DElEd Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नया पेज खुलने पर अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें।
स्टेप 4. सबमिट पर क्लिक करें, परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा।
स्टेप 5. रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट निकालकर सुरक्षित रखें।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: बिहार डीएलएड स्कोरकार्ड में क्या मिलेगी जानकारी ?
बिहार डीएलएल स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों को अपने अंक, रैंक, कट-ऑफ जैसी अहम जानकारी देखने को मिलेगी।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: परिणाम जारी होने के बाद क्या है प्रक्रिया ?
बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन होगा, जिसमें इस रिजल्ट में सफल होने वाले उम्मीदवार हिस्सा लेंगे।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: क्या है बिहार डीएलएड ?
DElEd (Diploma in Elementary Education) बीएसईबी द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राज्यस्तरीय परीक्षा है, जिसे आयोजित करने का उद्देश्य बिहार के प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की पात्रता के लिए होने वाले कोर्स में प्रवेश सुनिश्चित करना होता है।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: रिजल्ट के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल
बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 घोषित होने के बाद, परिणाम चेक करने के लिए इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा, जिसके बाद वह अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE:बिहार डीएलएड परीक्षा 2025 आंसर-की कब हुई थी जारी ?
बिहार डीएलएड परीक्षा 2025 की आंसर-की 11 अक्टूबर, 2025 को जारी की गई थी, जिसपर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2025 थी।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: कब हुई थी बिहार डीएलएड परीक्षा 2025?
बिहार डीएलएड की लिखित परीक्षा 26 अगस्त से 27 सितंबर 2025 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर CBT मोड में आयोजित की गई थी।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: कहां जारी होगा बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 ?
बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा, जिसे चेक करने की कंप्लीट प्रोसेस उम्मीदवारों को यहां मिलेगी।
Bihar DElEd Result 2025 LIVE: कब जारी होगा बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 ?
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बीएसईबी आज किसी भी समय बिहार डीएलएड रिजल्ट 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है, जिसे चेक और डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा।
