बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने डीएलएड (Diploma in Elementary Education) प्रवेश परीक्षा 2025 की आंसर की जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने इस दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है।

आंसर-की जारी करने के साथ ही बीएसईबी बोर्ड ने आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए आपत्ति विंडो को भी ओपन कर दिया है। आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के इच्छुक उम्मीदवार अपने अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) की मदद से लॉगिन कर किसी भी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

परीक्षा का विवरण

बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे गए थे, प्रत्येक प्रश्न एक अंक का था। परीक्षा की कुल अवधि ढाई घंटे (150 मिनट) थी, जिसके विषय इस प्रकार हैं।

सामान्य हिंदी या उर्दू

गणित

विज्ञान

सामाजिक अध्ययन

सामान्य अंग्रेज़ी

तार्किक एवं विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति

Bihar DElEd Answer Key 2025 कैसे डाउनलोड करें ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर “Bihar DElEd Answer Key 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि से लॉगिन करें।

स्टेप 4. स्क्रीन पर आंसर की दिखाई देगी, उसे ध्यान से जांचें।

स्टेप 5. डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें।

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करने की सलाह दी गई है।

Direct link to download Bihar DElEd Answer Key 2025