Bihar CET BEd College Allotment Result 2025: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने बिहार बीएड मेरिट लिस्ट 2025 प्रथम राउंड कॉलेज आवंटन परिणाम 2025 आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जारी कर दिया है। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर रिजल्ट पीडीएफ चेक करने के साथ ही आगे की प्रक्रिया काउंसलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
क्यों आयोजित होती है बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ?
बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा किया जाता है, जो राज्य के सरकारी और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए दो वर्षीय नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवारों को एक समान अवसर और सिंगल विंडो प्रोसेस देने के लिए किया जाता है।
कैसे चेक करें कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट ?
बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तहत कॉलेज अलॉटमेंट की पहली लिस्ट आज यानी 4 जुलाई, 2025 को जारी कर दी गई है और इस लिस्ट को चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है, जिसके जरिए उम्मीदवार आवंटित हुए कॉलेज का नाम जान सकते हैं।
Bihar CET BEd College Allotment Result 2025 कैसे चेक करें ?
बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कॉलेज अलॉटमेंट राउंड 1 रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed‑lnmu.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट सेक्शन में जाकर “बिहार बी.एड सीईटी परिणाम 2025” या “संशोधित परिणाम और रैंक कार्ड” के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करके लॉगिन करें।
स्टेप 4. अब मेरिट लिस्ट पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
स्टेप 5. मेरिट लिस्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।
कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट के बाद क्या है प्रक्रिया ?
जिन उम्मीदवारों का नाम इस मेरिट लिस्ट में आया है, वह अपने को आवंटित हुए कॉलेजों में बताई गई अवधि के अंदर रिपोर्टिंग करेंगे और उस दौरान उन्हें अपने सभी जरूरी दस्तावेज पेश करने होंगे। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कॉलेज द्वारा तय की गई एडमिशन फीस को भरें और अपनी सीट सुनिश्चित करें।