बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BCS) ने जूनियर इंजीनियर (JE) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं और 17 फरवरी तक चलेंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in या pariksha.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6379 पद भरे जाने हैं। उम्मीदवारों का चयन उनके शैक्षणिक स्कोर और कार्य अनुभव के आधार पर किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 75 अंक शैक्षणिक स्कोर के लिए होंगे, 25 अंक कार्य अनुभव के लिए दिए जाएंगे। संबंधित काम के अनुभव के लिए हर साल के लिए पांच नंबर दिए जाएंगे।
इन पदों के लिए पढ़ाई की बात करें तो आवेदकों को नॉन डिस्टेंस मोड में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग के प्रासंगिक क्षेत्र में कम से कम डिप्लोमा होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो आवेदक की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए। पुरुषों के लिए ऊपरी आयु 37 साल और महिलाओं के लिए 40 साल है। आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए ऊपरी आयु में 42 साल तक की छूट है। फीस की बात करें तो इसके लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपए की आवेदन फीस देनी है। वहीं रिजर्व कैटेगरी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन फीस केवल 50 रुपए देनी है।
बिहार बीटीसीटी जेई भर्ती: आवेदन कैसे करें
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, pariksha.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर दाईं ओर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
चरण 3: जेई आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करें।
चरण 5: पर्सनल डिटेल्स का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें और वेरिफाई करें।
चरण 6: क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें।
चरण 7: फॉर्म भरें और अपना फोटो अपलोड करें।
चरण 8: पेमेंट करें।