Bihar BSSC CGL Notification 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी की है। इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त से 19 सितंबर, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, जिसके लिए डायरेक्ट लिंक और स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां दी गई है। इन पदों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
कितनी है रिक्तियां ?
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन से मिली सूचना के अनुसार, कुल 1481 रिक्तियों के लिए इस भर्ती परीक्षा की अधिसूचना जारी की गई है।
आयु सीमा
बिहार चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 अगस्त, 2025 तक 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयोग नियमानुसार छूट प्रदान करेगा।
आवेदन शुल्क
बिहार चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2025 में आवेदन करने के लिए अनारक्षित/ओबीसी और ईबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों/बिहार राज्य के बाहर के आवेदकों को 540 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी और एसटी (बिहार राज्य)/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों के लिए 135 रुपये का शुल्क लागू है।
Bihar BSSC CGL Notification 2025
BSSC CGL 4 परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
स्टेप 1. BSSC की आधिकारिक वेबसाइट http://www.bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध, CGL 4 पदों के लिए “नया पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. मांगी गई जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करें।
स्टेप 4. अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 5. मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6. अब अपने आवेदन पत्र को सबमिट करें।
स्टेप 7. भरे गए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।