Bihar BPSC Vice Principal ITI Recruitment 2025 Apply Online: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में उप प्राचार्य और समकक्ष पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 जून, 2025 से शुरू हो गई है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में जान लीजिए भर्ती के लिए जरूरी पात्रता मानदंड, आयु सीमा और अन्य जरूरी जानकारियां।
BPSC Vice Principal Recruitment 2025: कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन ?
बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल पदों पर आवेदन 10 जून, 2025 से शुरू हो गए हैं और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2025 है।
BPSC Vice Principal Recruitment 2025: कब होगी परीक्षा ?
बिहार लोक सेवा आयोग ने अभी तक वाइस प्रिंसिपल भर्ती परीक्षा की तारीखों को जारी नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह परीक्षा 17 अगस्त, 2025 को आयोजित की जा सकती है। हालांकि, सही तारीख की जानकारी आयोग की अधिसूचना के बाद ही सामने आ सकेगी।
BPSC Vice Principal Recruitment 2025: कितनी है रिक्तियां ?
वाइस प्रिंसिपल आईटीआई भर्ती 2025 के जरिए बिहार लोक सेवा आयोग का लक्ष्य 50 रिक्त पदों को भरने का है।
BPSC Vice Principal Recruitment 2025: आवेदन शुल्क कितना है ?
बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल पदों पर आवेदन करने के लिए लगने वाले आवेदन शुल्क की श्रेणीवार जानकारी इस प्रकार है।
सामान्य और अन्य अनारक्षित आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क- 750 रुपये
एससी, एसटी, सभी श्रेणियों की महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों (40% या अधिक विकलांगता वाले) के लिए आवेदन शुल्क- 200 रुपये
BPSC Vice Principal Recruitment 2025: ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई ?
बीपीएससी वाइस प्रिंसिपल पदों आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं
स्टेप 2. होम पेज पर लेफ्ट साइड में दिख रहे मेनु में ऑनलाइन आवेदन के टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब नए खुले पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
स्टेप 4. आवेदन पत्र भरें, मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 5. भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें
Direct link to apply BPSC Vice Principal Recruitment 2025