BPSC Motor Vehicle Inspector Registration Form 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परिवहन विभाग में मोटर वाहन निरीक्षक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन (विज्ञापन संख्या 41/2025) जारी किया है। इस सरकारी नौकरी 2025 में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो यहां जानें आवेदन की तारीखों से लेकर पात्रता तक हर जरूरी डिटेल।
BPSC MVI Registration 2025: कब से कब तक करें आवेदन ?
बिहार सरकार के परिवहन विभाग में मोटर वाहन निरीक्षक पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जून, 2025 से शुरू हो चुकी है और इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई, 2025 है।
BPSC MVI Registration 2025: कब आयोजित होगी भर्ती परीक्षा ?
बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से अभी तक मोटर वाहन निरीक्षक पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों को जारी नहीं किया गया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह परीक्षा 10 और 11 अगस्त, 2025 को आयोजित की जा सकती है। हालांकि, परीक्षा की सही तारीखों की जानकारी आयोग के आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करने के बाद ही सामने आएगी।
BPSC MVI Registration 2025: कितनी है रिक्तियां ?
बिहार लोक सेवा आयोग इस भर्ती अभियान के जरिए मोटर वाहन निरीक्षक के रिक्त पड़े 28 पदों को भरना चाहती है।
BPSC MVI Registration 2025: आवेदन शुल्क कितना है ?
मोटर वाहन निरीक्षक पदों पर आवेदन शुल्क की श्रेणीवार जानकारी इस प्रकार है।
सामान्य श्रेणी और अन्य अनारक्षित आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क- 750 रुपये
एससी, एसटी, सभी श्रेणियों की महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों (40% या अधिक विकलांगता वाले) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये
बीपीएससी मोटर वाहन निरीक्षक पदों के लिए आवेदन कैसे करें ?
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर लेफ्ट मे मौजूद ऑनलाइन आवेदन के टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3. नया पोर्टल खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें।
स्टेप 4. आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5. भरे गए फॉर्म को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
Direct link for BPSC MVI Registration 2025