बिहार में बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन (BBOSE) दिसंबर 2025 की परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने BBOSE 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए डमी एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। यह डमी एडमिट कार्ड उन छात्रों के लिए हैं जिन्होंने जून और दिसंबर 2025 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। डमी एडमिट कार्ड जारी किए जाने का उद्देश्य उम्मीदवारों को फाइनल एडमिट कार्ड जारी होने से पहले अपनी पर्सनल और एकेडमिक जानकारी वेरिफाई करने की अनुमति देना है।

अलग-अलग दिन दो शिफ्ट में होंगी परीक्षा

BSEB के अनुसार, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल और थ्यौरी की परीक्षाएं अलग-अलग दिन अलग-अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। दोनों परीक्षाएं दो शिफ्टों में आयोजित होंगी। उम्मीदवारों को हर शिफ्ट में परीक्षा शुरू होने से करीब 30 मिनट पहले पहुंचना होगा। इसके अलावा कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए डमी एडमिट कार्ड 18 नवंबर तक डाउनलोड किए जा सकते हैं।

SSC Changes disability certificate: एसएससी ने दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्रारूप में किया बदलाव, उम्मीदवारों को मिलेगी पुराने व नए दोनों फॉर्म जमा करने की छूट

कब से शुरू होंगे एग्जाम?

बिहार ओपन स्कूल 12वीं बोर्ड की परीक्षा 9 दिसंबर 2025 से शुरू होंगी और 24 दिसंबर तक चलेंगी। परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की टाइमिंग सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक रहेगी जबकि दूसरी शिफ्ट का टाइम दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक रहेगा। वहीं कक्षा 10वीं की थ्यौरी परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी और 23 दिसंबर तक चलेंगी। यह भी दो शिफ्ट में उसी समय पर आयोजित की जाएंगी।

डमी एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

बिहार बोर्ड ने बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड एग्जामिनेशन की कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अलग-अलग वेबसाइट पर जाना होगा। 10वीं के छात्र अपने आधिकारिक पोर्टल – bboseonline.com पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जबकि 12वीं के छात्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल intermediate.biharboardonline.com पर विजिट करें।